कारोबार

बाल गोपाल हॉस्पिटल में हर बुधवार बालको मेडिकल सेंटर द्वारा बच्चों के लिए कैंसर परामर्श
20-Oct-2022 2:09 PM
बाल गोपाल हॉस्पिटल में हर बुधवार बालको मेडिकल सेंटर द्वारा बच्चों के लिए कैंसर परामर्श

रायपुर, 20 अक्टूबर। बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर कैंसर अस्पताल की बच्चों की कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रूचि औजला प्रत्येक बुधवार परामर्श के लिए बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल व एकता हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगी।
यह जानकारी बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर कैंसर हॉस्पिटल द्वारा दी गई है। बताया गया है कि अगले माह 2 नवंबर से बच्चों की कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर रूचि औजला माह के प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध रहेगी।

परामर्श के लिए अग्रिम पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। बच्चों की कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर रूचि औजला ने बताया कि यदि बच्चा थका हुआ और कमजोर हो, उसकी त्वचा पीली पढ़ गई हो, अचानक खून की कमी हो गई हो, कान, गला या छाती में संक्रमण जो ठीक नहीं होते या वापस आते रहते है, फ्लू जैसे लक्षण जो ठीक नहीं होते।

बीमार होने पर मूत्र या मल में अस्पष्ट्रीकृत या अत्यधिक रक्तस्राव, आसानी से चोट लगना या त्वचा पर छोटे लाल धब्बे आना, रात में लगातार और अस्पष्टीकृत पसीना या बुखार आना, हड्डियों, जोड़ों, पीठ या पैरों में दर्द का ठीक न होना, पैर में कमजोरी या लंगड़ापन, मल त्यागने में परिवर्तन जैसे कब्ज आदि।

साथ ही साथ दस्त या दर्द होना, शरीर पर कहीं भी गांठ या सूजन महसूस होना, विशेष रुप से पेट, गर्दन, छाती, श्रोणि या बगल में तथा वजन कम होने जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसे तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श की आवश्यकता होती है।
अग्रिम पंजीयन के लिए 9303981608 पर संपर्क कर सकते है।
--------------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news