कारोबार

नेहरू युवा केंद्र संगठन में कलिंगा विद्यार्थियों का फील्ड विजिट
20-Oct-2022 2:10 PM
नेहरू युवा केंद्र संगठन में कलिंगा विद्यार्थियों का फील्ड विजिट

रायपुर, 20 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। जिसे नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के द्वारा बी प्लस ग्रेड की मान्यता प्रदान की गयी है।

यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो वर्ष 2022 के एनआईआरएफ रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट 101-151 विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है। यहाँ पर वैश्विक मापदंड के अनुरूप विद्यार्थियों में नवोन्मेष को विकसित करने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण, बहु-विषयक, अनुसंधानपरक शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे विद्यार्थियों में मानवीय गुणों से युक्त - एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना के साथ-साथ नेतृत्वशक्ति का संपूर्ण विकास हो सके।

नया रायपुर के स्मार्ट सिटी में स्थित, इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने लिए एक जगह बनाना शुरू कर दिया है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षितिज पर एक चमकते सितारे के रूप में उभर रहा है। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यकछ डॉ. ए के कॉल, असिस्टेंट प्रोफेसर अर्चना नागवंशी, आकृति देवांगन एवम मनोज मैथ्यू के द्वारा कंक्यूरंट फील्ड विजिट कराया गया ।

इस विजिट ने एनकेवाई के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी जी एवम डायरेक्टर जी ने छात्रों को अपने संस्थान के निर्माण मिशन विजन सरंचना एवम कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें संस्थान के विभिन्न कार्यों से जुडऩे हेतु इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित भी किया ।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को नेहरु युवा केंद्र के युवा कौशल विकास में भूमिका के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

कार्यक्रम का समापन बी एस डब्लू पांचवे सेमेस्टर के छात्र अंश चिन्मय सिंह ने धन्यवाद देते हुए किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news