कारोबार

छठ व्यास घाट तलाब बीरगांव की साफ सफाई में जुटे सूर्युपासक
22-Oct-2022 2:48 PM
छठ  व्यास घाट तलाब बीरगांव की साफ सफाई में जुटे सूर्युपासक

रायपुर, 22 अक्टूबर। आस्था का  महापर्व छठ पूजा कुछ दिन शेष हैं इसको  देखते हुए भोजपुरी छठ पूजा समिति व्यास तालाब के सदस्यो ने घाट की साफ सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर प्रात: अपने संघठन के सदस्यो के साथ स्वयं श्रमदान के लिए व्यास घाट तलाब पहुंचे।

वीरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि घाट के चारो तरफ की मिट्टी को जेसीबी मशीन द्वारा काटकर व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों और आने वाले सूर्योउपासकों   को परेशानी का सामना करना न पड़े।घाट को सुसज्जित तरीके से सजाया भी जा रहा हैं ।

व्यास तालाब की महत्व इसलिए बढ़ रही है क्योंकि वहां पर भोजपुरी समाज और उत्तर भारतीय समाज के काफी लोग कई वर्षो से निवास करते हैं इस वजह से वहां के रहवासियों के लिए छठ व्यास तलाब की ख्याति बढ़ती जा रही है। श्रमदान में समाज के सभी पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news