कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों ने ली शपथ
23-Oct-2022 2:58 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

शासन की योजनाओं का लाभ उठायें-सन्नी अग्रवाल

रायपुर, 23 अक्टूबर। अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती में आज छात्रसंघ के मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

इनका अधिकतम लाभ उठाकर सामान्य तथा साधनविहीन श्रमिक परिवारों के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कोचिंग के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते है।
 उन्होंने मेधावी छात्र योजना, नोनी सशक्तीकरण योजना,  विशेष शिक्षा सहायता योजना, उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन त्तथा दिव्यांग सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि शासन की मंशा सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने की है।
 उन्होंने नवगठित छात्रसंघ के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने आस-पास के श्रमिक परिवारों की मदद के लिए उन्हें  इन सभी योजनाओं की जानकारी दें।

ताकि साधनविहीन मजदूरों के बच्चों की शिक्षा भी सामान्य रूप से पूरी हो सके. कार्रयक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल  समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष तथा महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी. समाज के वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल तथा समाजसेवी सचिन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे.        

इस मौके पर श्रम विभाग के कल्याण अधिकारी आशीष मिश्र ने केंद्र और राज्य सरकार की  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब विभाग की सभी योजनाएं "श्रमेवजयते" मोबाइल एप पर भी उपलब्ध हैं, और कोई भी पात्र व्यक्ति इनका लाभ ले सकता है. इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छात्रसंघ गठन का उद्देश्य यही है कि वे अपने सहपाठी छात्रों की जरूरतों और समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से प्रयास कर सकें. साथ ही देश की लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से परिचित हो सकें. आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि छात्रसंघ के गठन से महाविद्यालय की गतिविधियों में विद्यार्थियों को सहभागिता का अवसर मिलता है. यह उनके अनुशासन के लिए भी एक रचनात्मक मंच का कार्य करता है. कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी प्रो. विकास शर्मा ने किया. इसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने पूरी सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news