कारोबार

व्यापारी हत्या-लूटपाट अपराधियों के पकड़े जाने पर गृहमंत्री को आभार, कड़ी से कड़ी सजा मिले-पारवानी
23-Oct-2022 3:00 PM
व्यापारी हत्या-लूटपाट अपराधियों के पकड़े जाने पर गृहमंत्री को आभार, कड़ी से कड़ी सजा मिले-पारवानी

रायपुर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया।
चेम्बर ने बताया कि चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल एवं रायपुर सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में माननीय गृहमंत्री, श्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास  में मुलाकात कर अमलेश्वर में हुए सराफा व्यापारी की हत्या और लूटपाट के अपराधियों के पकड़े जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने का आग्रह किया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि त्यौहारी सीजन में अम्लेश्वर के सराफा व्यापारी के साथ हुए हृदयविदारक घटना से पूरे प्रदेश के व्यापारियों में चिंता और भय व्याप्त था, परंतु प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के कुशल नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इसके लिये छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रदेश के समस्त व्यापारियों की ओर से गृहमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री पारवानी ने हत्या के आरोपियों के लिये कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए व्यापारियों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारिक संस्थानों एवं व्यापारियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाया जावे जिससे भविष्य में व्यापारियों को इस तरह की अप्रिय घटनाओं से निजात मिल सके।

उन्होंने प्रदेश में व्यापारियों पर बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त की तथा भविष्य में अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही ताकि अपराधी कोई वारदात करने से पहले हजार बार सोचे साथ ही माननीय गृहमंत्री जी से यह आग्रह भी किया कि लूटा गया जब्त सामान और राशि को पीडि़त परिवार के सुपुर्द किया जावे।

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, रायपुर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, नरेन्द्र दुग्गड़, दीपचंद कोटडिय़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news