कारोबार

फ्रीडम राइडर बाइक रैली का केपीएस में भव्य स्वागत
31-Oct-2022 3:46 PM
फ्रीडम राइडर बाइक रैली का केपीएस में भव्य स्वागत

रायपुर, 31 अक्टूबर। जुनून ,जज्बा और कुछ कर गुजरने की तमन्ना के साथ अगर सकारात्मक सोच हो तो  हर कठिनाइयों को पार कर अपनी मंजिल को हासिल किया जा सकता है।
इन्हीं सकारात्मक विचारों का निर्वहन करते हुए' आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर 9 सितंबर को केंद्र सरकार के  द्वारा दिल्ली से  75 बाइकर्स को 3 महीने तक देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस बाइक रैली का उद्देश्य पूरे भारत में देश की विरासत और संस्कृति ,स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश प्रसारित करना है।  बाइक रैली'अभियान के तहत इन बाइकर्स के रायपुर पहुंचने पर विभिन्न अधिकारियों और आम जनता द्वारा  गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया गया लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को इन बाईकर्स के सम्मान समारोह हेतु स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कृष्णा पब्लिक स्कूल ,कमल विहार डुंडा, रायपुर को विशेष रूप से चिन्हित कर  उनके भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
बाइक सवारों के केपीएस प्रांगण में कदम रखते ही बड़े ही उत्साह पूर्वक माहौल में गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत सत्कार किया गया । सभी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, आईएएस जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  एवं श्री मयंक चतुर्वेदी ,कमिश्नर नगर निगम रायपुर थे एवं विशेष अतिथि के रुप में रुस्तम सारंगी  कंपनी कमांडर तृतीय बटालियन दुर्ग रहे ।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन और पौधा प्रस्तुतीकरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा राज्य गीत प्रस्तुत किया गया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में केपीएस के छात्रों द्वारा भरतनाट्यम  स्वागत  नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी गीत ने कार्यक्रम में समां बांधा । छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित छत्तीसगढ़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए एकता के भाव से सराबोर कर दिया। इस विशेष अवसर पर कार्यकारी निदेशक कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर क्षेत्र  श्री आशुतोष ने स्वागत उद्बोधन के साथ समस्त आगंतुक अतिथियों,मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि  का सादर अभिनंदन  किया। कार्यक्रम का परिचय श्री नीतिश गर्ग, सहायक निदेशक छत्तीसगढ़ प्रभारी 'साई 'ट्रेनिंग सेंटर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा दिया गया। समारोह के अगले क्रम में  छत्तीसगढ़ की बाईकर डॉ नम्रता सिंह ने अपने अनुभव साझा  किए । विशेष अतिथि श्री रुस्तम सारंगी ने भी सभा को संबोधित किया।इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ,आईएस जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने अपने उद्बोधन में सभी बाईकर्स का स्वागत करते हुए देशभक्ति के इस जुनून हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने समस्त अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट कर समस्त अतिथि गणों का सम्मान किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के राजेश्वर राव अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं उच्च प्रदर्शन प्रबंधक साईं जिसने 14 सौ से अधिक राष्ट्रीय पदक विजेताओं एवं 150 अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को तैयार किया है एवं वर्तमान में राजनांदगांव स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रभारी हैं के द्वारा दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news