कारोबार

पीएनबी फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0
31-Oct-2022 3:52 PM
पीएनबी फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0

रायपुर, 31 अक्टूबर। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार दिनांक 30.10.2022 को पंजाब  नैशनल बैंक  द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन श्री श्री मनोज कुमार राय, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय रायपुर एवं श्री ई.जे.जेरॉम.जॉन, उप महाप्रबंधक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय, रायपुर की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक (सेंट्रल पार्क), महानदी भवन के समीप, सेक्टर 20, नया रायपुर से किया गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक के स्टाफ सदस्यों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य लोगों को दैनिक जीवन में दौडऩे और खेलकूद जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है।

फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का इस बार का थीम आजादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल  रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी स्टाफ सदस्यों को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखना है । इस नारे को पूरे जोशो खरोश से स्टाफ सदस्यों ने उत्साह से दोहराते हुए पूरे गंतव्य तक का भ्रमण किया ।

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार  राय जी ने सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रीडम रन का उद्देश्य फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। आंदोलन का मिशन व्यवहार में बदलाव लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढऩा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करने का एक अनूठा और रोमांचक अवसर प्रदान करता है। व्यक्ति और संगठन अपने स्वयं के स्वास्थ्य और कल्याण के साथ-साथ साथी भारतीयों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए विभिन्न प्रयास कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news