कारोबार

एनएमडीसी में एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता
01-Nov-2022 3:18 PM
एनएमडीसी में एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता

हैदराबाद, 1 नवंबर। एनएमडीसी में 31 अक्टूबर 2022 को भारत के लौह पुरुष श्री वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस और केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2022 (वीएडब्ल्यू -2022) का उद्घाटन किया गया। 31 अक्टूबर, 2022 से 06 नवम्बर, 2022 तक वीएडब्ल्यू-2022 मनाया जाएगा। जिसकी थीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत है।

वीएडब्ल्यू-2022 के उद्घाटन दिवस पर एनएमडीसी लिमिटेड के सीवीओ श्री बी. विश्वनाथ ने अपने मुख्यालय, हैदराबाद में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 पर माननीय राष्ट्रपति का संदेश भी पढ़ा। वीएडब्ल्यू-2022 के अवसर पर अधिशासी निदेशक (पीसी) श्री बी साहू ने उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा; अधिशासी निदेशक (वाणिज्य) श्री ए के पाढी ने प्रधानमंत्री और अधिशासी निदेशक (आरपी) श्री एम जयपाल रेड्डी ने माननीय केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश को पढा।

शपथ समारोह छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड और नई दिल्ली राज्यों में स्थित एनएमडीसी लिमिटेड की सभी परियोजनाओं/ अनुसंधान एवं विकास और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी आयोजित किया गया, जिसने वहां तैनात पांच हजार अन्य कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी से संबंधित सावधानियों का विधिवत पालन करते हुए एक साथ सत्यनिष्ठा शपथ ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news