कारोबार

मैक में राष्ट्रीय स्काउट और गाइड स्थापना दिवस मनाया
09-Nov-2022 2:56 PM
मैक में राष्ट्रीय स्काउट और गाइड स्थापना दिवस मनाया

रायपुर, 9 नवंबर। सात नवंबर को मैक रोवर रेंजर ने महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर में राष्ट्रीय स्काउट और गाइड स्थापना दिवस मनाया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नेशनल स्काउटिंग एंड गाइडिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया है जिसकी स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई थी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला संघ (स्काउट और गाइड) के हमारे पदाधिकारीगण के स्वागत के साथ हुई। श्री कैलाश सोनी (राज्य सचिव) श्रीमती सरिता महोदया एवं हमारे अध्यक्ष एवं प्रदेश संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं प्रशासक श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी को पुष्पगुच्छ एवं ’’झंडा’’ स्टीकर के साथ स्वागत किया गया।

हमारे सम्मानित अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने महाविद्यालय के रोवर रेंजर के प्रयासों की सराहना की और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनकी आगे की भागीदारी के लिए उनकी टीम को प्रेरित किया तथा आशीर्वाद दिया, प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने बताया कि मैक छत्तीसगढ का एकमात्र महाविद्यालय है जहां रोवर रेंजर्स संचालित है।
उन्होनें सभी सदस्यों को अभिनन्दन करतेे हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे महाविद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा।

समारोह में संबंधित विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकों को ’’झंडा’’ स्टिकर लगाया, इसमें समाज को मदद करने के लिए एक वित्तीय लाभ भी शामिल था। सभी संकायों ने अपनी सक्रिय भागीदारी के साथ आभार प्रकट किया।
पूरे कार्यक्रम का समन्वय महाविद्यालय के रोवर रेंजर्स फैकल्टी डॉ. डिग्री लाल पटेल, श्री अभिजीत चक्रवर्ती, सुश्री अंजलि वर्मा और डॉ आकांक्षा दुबे और महाविद्यालय रोवर रेंजर टीम के सभी छात्रों के मार्गदर्शन में किया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news