कारोबार

एनएमडीसी की सतर्कता पत्रिका सुबोध के पहले अंक का विमोचन
11-Nov-2022 2:42 PM
एनएमडीसी की सतर्कता पत्रिका सुबोध के पहले अंक का विमोचन

हैदराबाद, 11 नवंबर। सभी हितधारकों के बीच ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए, एनएमडीसी सतर्कता विभाग ने 9 नवंबर 222 को अपनी सतर्कता गृह पत्रिका-सुबोध के प्रथम अंक का विमोचन किया।

एनएमडीसी के सीएमडी श्री सुमित देब ने कंपनी के कार्यात्मक निदेशकों - निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती; सीवीओ, श्री. बी विश्वनाथ और हैदराबाद में प्रधान कार्यालय के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में पत्रिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने कहा कि मेरा हृदय से यह मानना है कि संगठन को ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जहां निवारक उपाय दंडात्मक उपायों से अधिक महत्वपूर्ण हों और यह पत्रिका इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।

श्री। बी विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएमडीसी ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से, एनएमडीसी सतर्कता निगरानी प्रणाली के महत्व और संगठन में उल्लेखनीय प्रथाओं के प्रसार पर जोर देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने एक पुरानी सूक्ति पर प्रकाश डाला कि ‘दूसरों की गलती से सीखना बुद्धिमानी है’ और यह पत्रिका उस दिशा में एक कदम है।

उन्होंने संगठन में निवारक और सहभागी सतर्कता को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सीएमडी ने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को पत्रिका में प्रकाशनार्थ लेख प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह पत्रिका प्रत्येक तिमाही में प्रकाशित होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news