कारोबार

रोड टैक्स संशोधन पर राहत मिलने राडा और चेम्बर का परिवहन मंत्री को आभार
12-Nov-2022 2:07 PM
रोड टैक्स संशोधन पर राहत मिलने राडा और चेम्बर का परिवहन मंत्री को आभार

रायपुर, 12 नवंबर। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( राडा ) के अध्यक्ष विवेक गर्ग व् राडा के पदाधिकारी साथ ही छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी जी ने आज दिनांक 11.11.2022 को परिवहन मंत्री महोम्मद अकबर के निवास पर मुलाकात की।

प्रदेश में 1 प्रतिशत रोड टैक्स में वृद्धि के संदर्भ में विगत में जो चर्चा की गयी थी जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 26.08.22 को जो राजपत्र प्रकाशित किया परन्तु वह ऑटोमोबाइल डीलर्स को 29.08.22 को प्राप्त हुवा और जब तक वाहनों की बिक्री पर पूर्वप्रभावी रोड टैक्स जो की वाहन पोर्टल में अपलोड था।

उसी रोड टैक्स पर डीलर द्वारा ग्राहक से राशि लेकर विभाग को भुगतान किया जा चूका था और टेक्स भुगतान के उपरान्त नंबर व रसीद ग्राहकों को प्रदान किया जा चुका थी अब और ग्राहक से 1 प्रतिशत अतरिक्त कर का भुगतान प्राप्त करना असंभव था, इस पर ग्राहकों व डीलर्स को परेसनियो का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए राडा प्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री जी से यह आग्रह कर निवेदन किया की जब से वाहन 4 पोर्टल में नये रोड टेक्स अपलोड किया गया है उसे उस तारीख से लागू किया जाए, जिस पर मंत्री  ने संज्ञान लेते हुए समस्या की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियो को बुलाकर व् फ़ोन पर चर्चा की और इसे जल्द से जल्द हल करने को कहा।

परिवहन विभाग ने इस पर कार्यवाही करते हुए ने 02.11.2022 को संशोधित अधिसूचना प्रकाशित कि, जिसमे ये लिखा गया है की पूर्व में जो राजपत्र दिनांक 26.08.22 प्रकाशित किया गया था उसमे प्रभावी दिनांक में परवर्तित कर 31.08.2022 से प्रभावी किया जाता है।

विवेक गर्ग अध्यक्ष राडा ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर जी द्वारा सम्बंधित विषय को गंभीरता से लेते हुए त्वरित क्रियान्वयन के लिये धन्यवाद दिया साथ ही परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश व परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा जी के इस विषय पर जल्द कार्यवाही करने के लिए पुरे प्रदेश के ऑटोमोबाइल डीलर्स की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद व् आभार व्यक्त किया है
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news