कारोबार

केपीएस में इंटेलिजेंस फेस्ट का आयोजन
14-Nov-2022 2:53 PM
केपीएस में इंटेलिजेंस फेस्ट का आयोजन

रायपुर, 14 नवंबर।  प्रत्येक मनुष्य  में आंतरिक प्रतिभा , क्षमता और बुद्धिमता होती है जिन्हें उसके  विद्यार्थी जीवन में ही  विभिन्न कौशलों के माध्यम से निखारा जा सकता है।
विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को उभारने व उनका सर्वांगीण  विकास करने हेतु कृष्णा पब्लिक स्कूल में दिनांक 11 और 12 नवंबर को  'इंटेलिजेंस फेस्ट-2022' का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में शहर के लगभग सभी  स्कूल  जैसे - डी.पी.एस. स्कूल रायपुर, एन.एच.गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर,द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल रायपुर, प्रणवानंद एकेडमी, रायपुर,  ब्राइटन इंटरनेशनल, ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी रायपुर, आदर्श विद्यालय रायपुर,, के.पी.एस. भिलाई , केपीएस तेंदुआ,नवापारा , पुलगांव केपीएस तुलसी , केपीएस अवंती विहार , के.पी.एस. डूण्डा,  केपीएस इंटरनेशनल रायपुर, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, शिवम एजुकेशनल एकेडमी रायपुर , श्री गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर, आदित्य बिड़ला स्कूल रावन,अभ्युदय स्कूल कवर्धा,विकॉन स्कूल रायपुर आदि  के  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं चार समूह में आयोजित की गई। ग्रुप-ए कक्षा एक एवम दो , ग्रुप-बी, कक्षा तीसरी  से पांचवी, ग्रुप-सी छटवी  से आठवीं एवम ग्रुप डी नवमी से बारहवीं। इस   दो  दिवसीय  आयोजन के  दौरान विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई।

लिंगविस्टिक इंटेलिजेंस' में स्पेल-बी, , इंटरपर्सनल इंटेलीजेंस' में डिबेट , म्यूजिकल इंटेलीजेंस में पोयम रेसीटेशन, स्टोरी टेलिंग, लॉजिकल इंटेलीजेंस में ब्रेन वेव न्यूमेरिकल इनक्वेस्ट ,वेब -ओ - गेमिंग कोडेथलोन, स्पैशियल इंटेलीजेंस में हेरिटेज क्विज़ ( आजादी का अमृत महोत्सव)  एवं  ड्राइंग - पेंटिंग,  नैचुरेलिस्टिक इंटेलीजेंस में पर्यावरण पहेली का आयोजन किया गया। । सभी  प्रतिभागियों  ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने टेलेंट का प्रदर्शन  किया । टीचर इंचार्ज व वालेंटियर भी इस आयोजन को सफल बनाने में बड़ी तत्परता से जुटे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news