कारोबार

ज्ञान गंगा में रीजनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी, 85 स्कूलों ने भाग लिया
11-Dec-2022 3:05 PM
ज्ञान गंगा में रीजनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी, 85 स्कूलों ने भाग लिया

रायपुर, 11 दिसंबर।  रायपुर. ज्ञान गंगा शिक्षण संस्थान ने सीबीएसई क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी की मेजबानी की. क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन और उद्घाटन किया गया. प्रदर्शनी में 85 स्कूलों ने भाग लिया. उद्घाटन डॉ सी पी खरे, उप कुलसचिव, प्रधान वैज्ञानिक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,  रायपुर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सीबीएसई भुवनेश्वर के क्षेत्रीय अधिकारी के. श्रीनिवासन के अलावा अन्य प्रतिष्ठित न्यायाधीशों और पर्यवेक्षकों में डॉ बैद्यनाथ बाग (सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विभाग, एनआईटी, रायपुर), डॉ इतिश्री पांडे (कंसल्टेंट, बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट, मेदांता, गुरुग्राम) शामिल थे. डॉ अनूप कुमार शर्मा (गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर, एनआईटी, रायपुर), डॉ तापस चौधरी (प्रोफेसर व प्रमुख आईजीकेवी, रायपुर), डॉ तोषण मीनपाल (एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक व संचार इंजीनियरिंग, एनआईटी, रायपुर) एवं पर्यवेक्षक श्रीमती वैशाली सेठ (प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर ) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई. अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. स्वागत गीत व छत्तीसगढ़ नृत्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. अकादमी की प्राचार्य श्रीमती प्रतिमा राजगोर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित व प्रेरित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ खरे नें अपने भाषण में सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिये किसी भी कार्य में शामिल होने के मूल्य के बारे में बताया
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news