कारोबार

एशियन पेंट्स लाया इस साल की डस्टिएस्ट शादी
15-Dec-2022 2:40 PM
एशियन पेंट्स लाया इस साल की डस्टिएस्ट शादी

एपेक्स डस्टप्रूफ का नया क्रिएटिव कैम्पेन, यह दीवारों पर धूल जमने से रोकने वाला सबसे उचित एक्सटीरियर इमल्शन- अमित सिंगले, एमडी और सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड

रायपुर, 15 दिसंबर। किसी घर की बाहरी दीवारें अक्सर गर्मी, धूल और सख्त मौसम के थपेड़े झेलती हैं, ऐसे में दीवारों के पेंट फीके पड़ जाते हैं या उड़ जाते हैं और उनकी खूबसूरती खत्म हो जाती है। एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ में किसी घर की बाहरी दीवारों की खूबसूरती को होने वाले नुकसान या क्षति से बचाने के लिये सारी चीजें हैं।

 पेंट और डेकोर के दिग्गज ब्रांड के इस नए कैम्पेन में समझदारी के साथ घर की इस मुश्किल को सुलझाया गया है। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ इमल्शन किसी भी धूलभरी आंधी से लडऩे और घर की दीवारों को मौसम की सख्त मार से बचाने के लिए एकदम उचित पेंट सॉल्यूशन है। इसे लगाने से घरों को खराब मौसम की स्थितियों से सुरक्षा मिलेगी, और इसे सालों तक नया और बेदाग बनाए रखेगी।

इस टीवी विज्ञापन में एक कपल की शादी की रस्म में उस समय अचानक ही धूलभरी आंधी आती दिखाई देती है जब दुल्हन की एंट्री होती है और फिर कैसे एपेक्स डस्टप्रूफ सबकुछ संभाल लेता है। यह बेहतरीन प्रोडक्ट दीवारों पर धूल को जमने नहीं देता और अपने डस्ट पिक-अप रेजिस्टेंस (डीपीयूआर) की मदद से पेंट को लंबे समय तक बनाए रखता है।

एशियन पेंट्स ने हास्य के तडक़े के साथ विज्ञापन में प्रोडक्?ट की इसी खास बात पर रोशनी डाली है, जो इसे वास्तविक और प्रासंगिक बनाती है। यह वॉटर-बेस्ड एक्सटीरियर वॉल फिनिश 5 साल की परफॉर्मेंस गारंटी भी देता है।
इस नए टीवी विज्ञापन के बारे में, अमित सिंगले, एमडी और सीईओ, एशियन पेंट्स लिमिटेड का कहना है,र किसी की यही कोशिश रहती है कि उनके घरों की खूबसूरती सारी उम्र बनी रहे। हालांकि, धूल के जमने से घर की बाहरी दीवारें खराब होने लगती है, और उनके रंग फीके पड़ जाते हैं।

एशियन पेंट्स एपेक्स डस्टप्रूफ की मदद से ग्राहक अपने घरों की बाहरी दीवारों की खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखते हुए, उन्हें धूल के प्रभाव से बचा सकते हैं। इस फिल्म के माध्यम से, एपेक्स डस्टप्रूफ से जुड़ी खासियत को बड़े ही मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news