कारोबार

ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 21 से, 4 सौ खिलाड़ी होंगे शामिल
16-Dec-2022 2:23 PM
ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 21 से, 4 सौ खिलाड़ी होंगे शामिल

रायपुर,16 दिसंबर। ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट एवं प्रथम आखिल भारतीय महिला क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ 21 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ की राजधानी में किया जाएगा। 34वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 21 से 28 को होगा।

21 दिसम्बर को भव्य शुभारंभ न्यायमूर्तिगणों, मंत्री विशिष्ट अतिथि के साथ 20 उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के टीम व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
इस प्रतियोगिता में े सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, उडिसा, औरंगाबाद, प्रयागराज, इंदौर, लखनउ, जबलपुर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ग्वालियर, तमिलनाडु, नागपुर, गोआ, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आदि की टीम भाग लेंगी । ये मौच आईसीसी के नियमों पर खेले जायेंगे।  प्रत्येक मैच 35-35 ओवर होगा। फाइनल मैच 40 ओवर का रखा जाएगा। इस प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुवात 22 दिसंबर से होगी जो कि 24 दिसंबर तक खेले जायेंगे। फाइनल मैच 28 दिसंबर को खेला जायेगा।  इस प्रतियोगिता में अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम, ग्राउंड, डब्लू्रआरएस. रेलवे सेकरसा स्टेडियम, कांगेर वैली स्पोर्ट्स ग्राउंड, शंकराचार्य कालेज ग्राउंड, रियाज अकेडमी नचरानी डबल ग्राउंड्स, मंडी ग्राउंड, ष्टस्श्वक्च ग्राउंड, हीरा ग्रुप ग्राउंड वी आई पी रोड व सिलतरा के अलावा, भिलाई के सेक्टर-1, सेक्टर-10, कल्याण कॉलेज ग्राउंड , दुर्ग के हाउसिंग बोर्ड व पंडित रविशंकर शुल्क स्टेडियम के साथ ही धमतरी, सिमगा के टर्फ मैदानों में अंतराष्ट्रीय स्तर के नियमों के अनुसार सीजन ( लेदर) बॉल से मैच खेला जायेगा।

इस प्रतियोगिता में 400 अधिवक्ता खिलाड़ी भाग लेंगे । महिला अधिवक्ताओं के क्रिकेट स्पर्धा को जोड़ा जा रहा है जिसमें संभावित रूप से सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक, नागपुर, मुम्बई, छत्तीसगढ़ आदि की टीम इतिहास बनाने पहली बार उतरने की संभावना है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news