कारोबार

होली क्रॉस में वार्षिक खेलकूद महोत्सव
16-Dec-2022 2:24 PM
होली क्रॉस में वार्षिक खेलकूद महोत्सव

रायपुर, 16 दिसंबर। होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैरन बाजार  प्राइमरी बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। प्राइमरी सेक्शन के छोटे-छोटे बच्चों ने खेलों में अपना प्रतिभा दिखाया और रंग-बिरंगे पोशाकों में बच्चों ने मनमोहक डांस किया जिसमे ड्रिल नृत्य,अंब्रेला और हुलाहू डांस काफी आकर्षक रहा।

जो वहां आए हुए बच्चों के अभिभावक भाव विभोर होकर जोरदार तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक काफी संख्या में  खेलकूद महोत्सव में उपस्थित हुए।
फादर जोसेफ लकड़ा और फादर सुरेश तिर्की ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के दो वर्षो बाद इस तरह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता छोटे बच्चों के लिए रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और कई सारे पुरस्कार और मेडल जीते। यह खेलकूद प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी।

मुख्य अतिथि के रूप में ब्राह्मण पारा की पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सर्टिफिकेट विजेताओं को प्रदान किया। इस खेल कूद प्रतियोगिता को आयोजित करने में प्रमुख योगदान रहा ..रेखा द्रोण, केया बनर्जी,सपना अवधिया, बिभा शर्मा और अन्य टीचर्स ने प्रमुख भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news