कारोबार

डिज्नीलैंड मेला में रेंजर झूला बना अट्रैक्शन प्वाइंट
16-Dec-2022 2:24 PM
डिज्नीलैंड मेला में रेंजर झूला बना अट्रैक्शन प्वाइंट

रायपुर, 16 दिसंबर। रावण भाटा मैदान, रिंग रोड नं.-1 से लगे अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास चल रहे डिज्नीलैंड मेला में लोग खरीदारी के अलावा देसी-विदेशी झूलों का आनंद ले रहे हैैं. मेले में एक से बढक़र एक झूले लगे हुए हैं जिसका बच्चे, बड़े व बूढ़े सभी मजे ले रहे हैं. इस बार का आकर्षण रेंजर झूला है. लोग  विभिन्न झूलों को एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी मनपसंद वस्तुएं खरीदी कर रहे है. मेला सीमित दिनों के लिये है.

डिज्नीलैंड मेला के संचालक ने बताया कि मेले में 150 से अधिक स्टॉल भी लगे हुये है, जहां लोग अपनी पसंद की खरीदारी भी कर सकते है क्योंकि उन्हे एक ही जगह पर सभी वस्तुएं वाजिब दामों में मिल जा रही है. यहां देश के अनेक राज्यों से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल्स लगाए गये है।

इनमें कोलकाता हैण्डलूम कॉटन साड़ी, लखनवी चिकन वर्क, लेडिस टॉप, सूट, ड्रेस मटेरियल, जयपुरी बेडशीट व बैंगल्स, खादी हैंडलूम कुर्ता पाजामा व शर्ट, त्रिपुर होजरी गारमेन्ट्स, पानीपत सोफा कवर व टेबल मेट, हैदराबादी क्रोशिया लेस वक्र्स, कोलकाता जूट बैग व चप्पल, सहारनपुर वुडन हैंडीक्राफ्ट, गुजराती चुरन व आचार, मैसूर लकड़ी के खिलौने, आसाम बैंम्बू हैंडीक्राफ्ट, ओडिशा सी शेल हैंडीक्राफ्ट, मुंबई फैंसी जुलरी व  कुर्ती, कानपुर फैंसी लैदर बैग व बेल्ट, किचन आइटम्स, जयपुरी लेडीस स्कर्ट व चनिया चोली, कोलकाता टेराकोटा हैंडीक्राफ्ट, रंगोली पेन डिजाइन, उत्तर प्रदेश हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट व डोरमेट, बॉम्बे फैंसी जुलरी, बच्चों के फैंसी खिलौनों की ढेरों वैरायटी है.

इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग रेंजर, टोरा-टोरा एवं एक से बढक़र एक झूले झूलकर मजे ले रहे हैं. आयोजन में ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत बच्चों का एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला और मिकी माउस भी है.

खरीदारी के अलावा मेले में स्वाद प्रेमियों को ध्यान में रखते हुये इस मेले में स्नैक्स आदि के भी कई  स्टॉल लगाए गये हैं, जिसमे वे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. इस आयोजन का समय रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक है.
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news