कारोबार

एनएमडीसी ने टर्नकी कार्यों के लिए मानक बोली दस्तावेज किए जारी
16-Dec-2022 2:27 PM
एनएमडीसी ने टर्नकी कार्यों के लिए मानक बोली दस्तावेज किए जारी

हैदराबाद, 15 दिसंबर, 2022: एनएमडीसी ने आज हैदराबाद स्थित अपने मुख्यालय में टर्नकी कार्यों के लिए मानक बोली दस्तावेज जारी किया । खनन प्रमुख इस संगठन के पास महत्वाकांक्षी एवं पूंजी सघन परियोजनाएं हैं तथा यह मानक बोली दस्तावेज अनुबंधों को सौंपने ,निष्पादित और मॉनिटिरिंग करने में अधिक दक्षता प्रदान करेगा ।

एनएमडीसी ने अपने मौजूदा मानक बोली दस्तावेज़ की समीक्षा की है और इसे समस्त उद्योग में अपनाई गई सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के साथ अद्यतन किया है। मानक बोली दस्तावेज़ परियोजना प्रबंधन और निगरानी, कार्य समय-सारणी, कीमतों का मूल्यांकन, भुगतान परामर्श, मामलों की पहचान और विवाद समाधान में सरलता प्रदान करेगा जिससे एनएमडीसी के साथ व्यापार करना आसान होगा ।

सीपीएसई ने एक व्यापक और समावेशी दस्तावेज तैयार किया है जो इसकी सभी टर्नकी परियोजनाओं के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा। एनएमडीसी में यह पहल माइल स्टोन की जियो-टैगिंग को सक्षम बनाते हुए, डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहा कि &ह्नह्वशह्ल;मानक बोली दस्तावेज एनएमडीसी को सार्वजनिक खरीद के 4 सिद्धांतों- पारदर्शिता, इक्विटी, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने और उनका अनुपालन करने में सहायता प्रदान करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news