कारोबार

एनएमडीसी ने जीता आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार
17-Dec-2022 12:40 PM
एनएमडीसी ने जीता आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

हैदराबाद, 17 दिसम्बर। राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने आज चेन्नई में प्रतिष्ठित आईईआई (इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया) इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2022 जीता। देश में लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक को 37 वीं भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस में इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उच्च स्तर की व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।

एनएमडीसी अपने घरेलू नेतृत्व को बनाए रखने और वैश्विक खनन कंपनी बनने की दिशा में आगे बढने के लिए पर्यावरण हितैषी, आर्थिक और कुशल दृष्टिकोण के साथ परिवर्तनकारी परियोजनाएं प्रारम्भ कर रहा है।
इस अवसर पर श्री सुमित देब अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही एनएमडीसी राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान करने के अपने विजन में दृढ़तापूर्वक कार्य कर रहा है।
कंपनी ने प्रत्येक तिमाही में अपने ही प्रदर्शन को बेहतर बनाने और अभिनव व्यावसायिक रणनीतियां बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए हैं। मैं टीम को उनकी प्रतिबद्धता और निष्ठा के लिए बधाई देता हूं जो इस पुरस्कार की वास्तव में सुपात्र है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news