ताजा खबर

आबकारी और कोष लेखा संचालनालय कांटे के मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में
18-Jan-2023 9:58 PM
आबकारी और कोष लेखा संचालनालय कांटे के मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखमा ने एनपीएल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

रायपुर, 18 जनवरी। नवा रायपुर क्रिकेट लीग में आज चार मैच खेले गए।  पहला मैच लोक निर्माण विभाग और आबकारी आयुक्त की टीम के मध्य खेला गया।  आबकारी आयुक्त की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर मे 1 विकेट के नुकसान 88 रन बनाये। इसमें   टिकम यादव ने सर्वाधिक 78 रन और दो विकेट भी लिए। इसके जवाब मे लोक निर्माण विभाग की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 48 रन ही बना पाई। इस तरह से आबकारी आयुक्त की टीम ने ये मैच 40 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टिकम यादव रहे।  दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच  संचालनालय कोष लेखा  और खारुन इलेवन विकास भवन के मध्य खेला गया। जिसमे कोष लेखा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। जिसमें विनय पांडे ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में खारुन इलेवन विकास भवन की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना पायी। इस तरह से कोष लेखा पेंशन की टीम ने 38 रन से मैच मे जीत  सेमी फाइनल मे प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दुधारू निर्मलकर रहे जिन्होंने 22 रन बनाये और 4 विकेट लिए। आज का तीसरे  क्वार्टर फाइनल मैच में खाद्य विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। जिसमे सर्वाधिक राजीव जायसवाल ने 31 रन बनाये। इसके जवाब मे रिहंद रॉयल्स मंत्रालय की टीम ने 7 ओवरो मे ही 5 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष त्रिपाठी रहे जिन्होंने 15 रन बनाये और 1 विकेट भी लिया। चौथा मैच संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं सीजीआरडीसी  और के मध्य खेला गया। जिसमे सीजीआरडीसी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए  9 विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाये। अपनी टीम की तरफ से प्रमोद वर्मा ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। इसके जवाब मे संचालनालय नगरीय प्रशासन की टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इमरान खान रहे।जिन्होंने 3 विकेट लिए और 14 रन  बनाये।

अपने विभाग की टीम का मैच देखने पहुंचे आबकारी मंत्री  कवासी लखमा ने शानदार टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति को बधाई  देते हुए शासन द्वारा विगत चार वर्षों में लागू किए विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news