कारोबार

रेडिएंट सुपरस्पेशल्टी एंड कैंसर हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम
21-Feb-2023 2:49 PM
रेडिएंट सुपरस्पेशल्टी एंड कैंसर हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर, 21 फरवरी। प्राइम ऑकोलॉजी सोसाइटी एवं रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल के तत्वधान में वाक वारियर्स कैंसर जागरूकता का कार्यक्रम मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर में रखा गया।
आज के बदलते परिवेश में तथा रहन  सहन एवं खानपान से कैंसर जैसी वं भयंकर बीमारी से कैसे बचा जाए तथा इन बीमारियों से कैसे लड़ा म जाए इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है यदि आवश्यकता है तो उस बीमारी से हिम्मत से लड़ा जाए ताकि उस बीमारी को हराया जा सके इस विषय से लेकर रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल एवं प्राइम ऑकोलॉजी सोसाइटी की संपूर्ण टीम ने हारने का नहीं लडऩे का यह संदेश दीया।

इस परिपेक्ष में डॉ. सिद्धार्थ तुरकर कैंसर रोग विशेषज्ञ डायरेक्टर रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल जिन्होंने कैंसर से होने वालीमे छती को कैसे लड़ा जाए ,तथा कैंसर से कैसे बचा जाए इस पर विस्तृत संदेश दिया द्य इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति रायपुर शहर के लाडले विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी इन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा इस बीमारी से कैसे बचा जाए इस विषय पर उन्होंने विचार रखे रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल कुशालपुर चौक रायपुर जन सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news