ताजा खबर

चीन के साथ कांग्रेस का एमओयू तोड़ माफी मांगें कांग्रेस : साव
26-Feb-2023 6:57 PM
चीन के साथ कांग्रेस का एमओयू तोड़ माफी मांगें कांग्रेस : साव

रायपुर, 26 फरवरी। भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को ‘हाथ जोड़ कर’ अपने सभी देश विरोधी कृत्यों के लिये देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।

अधिवेशन में राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए साव ने सात  सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी देश भक्ति, चीन से युद्ध, कश्मीर में झंडा फहराना, राष्ट्रभक्ति जैसी कई बातें कर रहे थे ऐसे में देश की जनता उनसे जानना चाहेगी।

1.  चीन से युद्ध की बात करने वाले राहुल गांधी यह बताएं कि क्या उनकी पार्टी अब घोषित रूप से चीन की सत्ताधारी पार्टी के साथ किया एमओयू ख़त्म करेगी? क्या उस भारतद्रोही समझौते के लिए हाथ जोड़कर भारत से माफी मांगेगी कांग्रेस?

2. राहुल गांधी चीनी राजनयिकों से अंधेरी रात में मिलने क्यों गए थे, और पहले इस मामले में झूठ क्यों बोला कि वह नहीं मिले थे?

3. राष्ट्रभक्ति की बात करने वाले राहुल गांधी बताएं कि उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि जब देश में कांग्रेस सत्ता में थी एवं आतंकवादियों ने हमला कर देश के निर्दोष लोगों की जान ली थी तब कांग्रेस ने जैसी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी नहीं की थी। आतंकवादियों के प्रति ऐसा रहम क्यों?

4. कश्मीर में झंडा फहराने को उपलब्धि बताने वाले राहुल गांधी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा धारा 370 और 35 A हटाए जाने के पहले कितनी बार कश्मीर में जाकर भारतीय झंडा फहरा कर आए हैं?

5. क्या कांग्रेस अब भी अपने स्टैंड पर क़ायम है कि वह कश्मीर में धारा 370 को फिर से प्रभावी बनाएगी, जैसा उसने घोषणा पत्र में वादा किया था?

6. सेना की बात करने वाले राहुल गांधी बताएं कि सेना को मजबूत करने वाली राफेल डील को झूठ बोलकर क्यों रद्द करवाना चाहते थे? 

7.  क्या एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर कांग्रेस माफी मांगेगी? ‘उस स्ट्राइक में पाकिस्तानी सैनिक नही मरे, ऐसा असभ्य बयान देने वाले मुख्यमंत्री बघेल को राहुल गांधी कांग्रेस से बर्खास्त करने का साहस दिखायेंगे?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news