कारोबार

फेमिना मिस इंडिया ओडिशा 2023 ने सिखाए आईएनआईएफडी रायपुर में सफलता के गुर
03-Mar-2023 3:21 PM
फेमिना मिस इंडिया ओडिशा 2023 ने सिखाए आईएनआईएफडी रायपुर में सफलता के गुर

 ‘सफलता के रास्ते में कड़ी मेहनत से ही जीत तय’-जान्हवी सोनी 
रायपुर, 3मार्च।
फेमिना मिस इंडिया ओडिशा 2023 ने रायपुर में इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी का दौरा किया। आईएनआईएफडी सेंटर में फैशन और इंटीरियर डिजाइन के स्टूडेंट के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान मुलाकात की। आईएनआईएफडी डिजाइन के छात्रों ने राज्य विजेता के अनुभव प्राप्त किया़। 
 

फैशन और जीवन शैली पर उनके गाईडेंश लेने का अवसर मिला।  फेमिना मिस इंडिया ओडिसा जाहनवी सोनी ने आईएनआईएफडी रायपुर की पूरी टीम को बधाई दी। छात्रों को उनके नवीन विचारों और कार्यो के लिए सराहना की। 

उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए जान्हवी सोनी ने कहा कि फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट बनना जैसे सपने को पूरा करने जैसा है। बचपन से ही फैशन की शैकिन रही। मघ्यम वर्गी परिवार में जन्मी जानवी को परिवार का पूरा सपोर्ट मिला। 
मां ने मेरे टेलेंट को निखारने का काम किया। स्कूल के समय से ही फैशन शो की मेरी जर्नी की शुरूआत हुई। मेरा छत्तीसगढ़-ओडिसा से बहुत लगाव रहा है। ओडिसा मेरा ननीहाल है। जहां से मेरा सलेक् शन मिस इंडिया में हुआ। भारत की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता, फेमिना मिस इंडिया के साथ आईएनआईएफडी का 2 दशकों से भी अधिक समय से एक लंबा जुड़ाव है। 

उन्होंने कहा आईएनआईएफडी दुनिया का पहला फैशन संस्थान है जिसने अपने छात्रों के कलेक्शन को दुनिया की दो प्रमुख फैशन राजधानियों न्यूयॉर्क-लंदन फैशन वीक में सीजन में 8 सीजन के लिए प्रदर्शित किया है।
 इसके साथ ही साथ लगातार 33 सीजन के लिए लक्मे फैशन वीक भारत में डिजाइन शो किया।

आईएनआईएफडी रायपुर में फैशन और इंटीरियर डिजाइन के छात्र फेमिना मिस इंडिया ओडिशा 2023 जानवी सोनी के साथ पिक्चर्स क्लिक करने का विशेष अवसर प्राप्त करने पर उत्साहित थे, जो जल्द ही ग्रैंड फिनाले में प्रतिनिधित्व करेगी।
इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (आईएनआईएफडी) 27 से अधिक शानदार वर्षों की विरासत ने साथ भारत और विदेशों में डिजाइन संस्थानों का सबसे बड़ा नेटवर्क है। फैशन की दुनिया में आज की तेजी से बदलती गतिशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए आईएनआईएफडी ने देश में डिजाइन शिक्षा के पूरे क्षेत्र में क्रांति ला दी है। विश्व स्तर की शिक्षा सुविधाए, व्यावहारिक अनुभव, उदयोग इंटरफेस और शोकेस के साथ सिद्धांत का सम्मिश्रण करने वाले स्वदेशी पाठ्यक्रम, आईएनआईएफडी को फैशन और डिजाइन शिक्षा में आगे रहने में मदद करते हैं। आईएनआईएफडी छात्रों को रचनात्मकता, करियर फोकस और वैश्विक परिप्रेक्ष्य को बढ़ावा देने वाले प्रमुख शैशिक अनुभव प्रदान करके डिजाइन, फैशन और व्यवसाय में पेशेवर उत्कृष्टता के लिए तैयार करता है। आईएनएफडी का कहना है की यह हमारे लिए गर्व की बात है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news