कारोबार

एनएमडीसी खानों को आईबीएम की पांच सितारा रेटिंग
03-Mar-2023 3:24 PM
एनएमडीसी खानों को आईबीएम की पांच सितारा रेटिंग

हैदराबाद 3 मार्च। एनएमडीसी की लौह अयस्क खानों, किरंदुल निक्षेप-14 एमजेड, किरंदुल निक्षेप- 14 एनएमजेड तथा बचेली निक्षेप-5 को भारतीय खान ब्यरो (आईबीएम) ने बुधवार को नागपुर में आयोजित समारोह में पांच सितारा रेटिंग प्रदान की। 

संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने ये अवार्ड एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती को प्रदान किए। एनएमडीसी की खानों को देश के सर्वोत्तम खनन पट्टों में गिना जाता है तथा उन्हें भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय की स्टार रेटिंग प्रणाली में निरंतर पांच सितारा रेटिंग प्राप्त होती रही हैं। खानों का मूल्यांकन सतत विकास फ्रेम वर्क (एसडीएफ) के कार्यान्वयन में की गई पहलों के आधार पर किया जाता है। मूल्यांकन

मानदण्डों में वैज्ञानिक तथा प्रभावशाली खनन के द्वारा प्रभाव प्रबंधन; पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना के सामाजिक प्रभावों का समाधान; स्थानीय समुदायों के साथ जुड़ाव एवं कल्याणकारी कार्यक्रम; प्रगतिशील तथा अंतिम खान बंदी तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाना शामिल हैं।
श्री दिलीप कुमार मोहंती ने एनएमडीसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि, भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में एनएमडीसी का यह उत्तरदायित्व है कि टिकाऊ, प्रभावशाली एवं पर्यावरण हितैषी खनन पद्धतियों को अपनाया जाए। हम राष्ट्र के पर्यावरण हितैषी खनिक होने के साथ-साथ अपनी उत्पादन प्रक्रिया को नवोन्मेषी एवं डिजिटल बनाना जारी रखेंगे।

एनएमडीसी ने भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नागपुर में आयोजित विशेष खनन प्रदर्शनी में हिस्?सा लिया। श्री विवेक भारद्वाज, सचिव, खान मंत्रालय ने एनएमडीसी पेवेलियन का उद्घाटन किया जिसमें कंपनी तथा भारत के खनन क्षेत्र की प्रगति तथा नई पहलों को प्रदर्शित किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news