कारोबार

जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर ट्रेनिंग
05-Mar-2023 2:18 PM
जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर ट्रेनिंग

रायपुर, 5 मार्च। जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग व्दारा महिला दिवस पर शनिवार 4 मार्च को ट्रेनिंग कार्यक्रम विवेकानंद नगर स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया। उत ट्रेनिंग जोन ट्रेनर जेसी उषा तिवारी ने ली जिसका विषय महिला सशितकरण था।

जोन ट्रेनर ने उत ट्रेनिंग में बच्चों को बताया कि आज के दौर में लड़किया लडक़ों से कदम मिलकार चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि खुद की सुरक्षा (सेल्फ डिफेंड) कैसे करें, दिल से नही दिमाग से सोचें, पढ़ाई मन से नही दिमाग से करें, गुड टच एवं बैड टच, लड़किया/महिलाएं अपना कैरियर कैसे बनाये, काम्पीटिटिव परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

ट्रेनिंग में लगभग 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्षा डॉ. सोनम जैन थी।  उत ट्रेनिंग में प्राचार्य मोना सिंग, उप प्राचार्य रजनी एका, लेडी जेसी इंचार्ज सीए रोमिल जैन, चेयरपर्सन अंजू जैन, सचिव विभा जैन, पायल लोढ़ा, शीतल लुनिया व अन्य सदस्या विशेष रूप से उपस्थित थी। उत जानकारी जेसीआई रायपुर केपिटल लेडीस विंग की चेयरपर्सन जेसी अंजू जैन ने दी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news