कारोबार

संतुलित एवं सकारात्मक बजट, शहरी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी-कैट
07-Mar-2023 2:47 PM
संतुलित एवं सकारात्मक बजट, शहरी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी-कैट

रायपुर, 7 मार्च। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौंबे ने बताया।

कैट ने बताया कि आज राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट संतुलित एवं सकारात्मक है। शहरी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।   कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि  बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की स्थापना, प्रदेश वासियों को नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइव मेट्रो का प्रावधान है।

 प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान। छात्रों के लिए नये स्कूल एवं कॉलेज खोलने का भी प्रावधान है। महिलाओं की समृद्वि, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि एवं बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग एवं सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर फोकस किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 का 1,21,500 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया गया है। बजट 2023  में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, होम गार्ड, ग्राम कोटवारों के मानदेय में भी वृद्धि करने की घोषणा की।
 

बजट  कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य की समृद्धि और विकास पर केंद्रित है। बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया है, बजट संतुलित एवं सकारात्मक है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news