कारोबार

विश्वस्तरीय इंडोर मनोरंजन के साथ पूनो एडवांस की भव्य लांचिंग
10-Mar-2023 6:59 PM
विश्वस्तरीय इंडोर मनोरंजन के साथ पूनो एडवांस की भव्य लांचिंग

‘भारत का पहला इमर्जिंग एंड पेरियंस एंटरटेनमेंट सेंटर होगा’-सीईओ

रायपुर, 10 मार्च। राजधानी के मोवा अबूजा माल के पास पूनो एडवांस इनडोर इनटरटेनमेंट सेंटर का शुक्रवार को भव्य लॉच किया गया। लांच के अवसर पर पूनो के संचालक और सीईओ पंकज अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ के पहले पूनो एडवांस का एडवांस इनडोर इनटरटेनमेंट सेंटर भविष्य में एक नया कदम रखने जा रहे है, जिससे हम सभी एक नई शानदार यात्रा का अनुभव करेंगे।

छसत्तीसगढ़ का पहला इंडोर मनोरंजन केंद्र है। जहां भारत का पहला इमर्जिंग एंड पेरियंस एंअरटेनमेंट सेंटर ईईसी होगा। जहां की मस्ती भरी दुनिया उम्मीदों से परे होगी।

पूनो की विरासत के साथ आगे बढ़ते हुए एक  साल पहले रायपुर में भारत का पहला इनडोर एडवेंचर एण्ड ट्रांपडसलाइन पार्क की शुरूआत की थी। जिसे छत्तीसगढ़ के लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया। पूनो ने उत्तीसगढ़ के लोगों को हमेशा बेहतरीन और अनोखे अनुभव प्रदान किया।

इसी लक्ष्य की आगे बढ़ाने पूनो एडवांस द फ्यूचर गेमिंग लेकर आ रहे है। उन्होंने बताया कि पूनो में न केवल ब्लॉक-चेन तकनीक से समर्थ है बल्कि वर्चुअल और आरकेड गेम्स को लाइनअप किया है। तकनीकी इडोर गेम का अनुभव कर सकते हैं। बल्कि हमले नए उत्साहजनक राइड्स भी जोड़ेे हैं।

पूना एडवांस में परिवार के हर व्यक्ति आ सकते हैं और अपने परिजनों के साथ सकते है। दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीक और  गेम लाने के लिए बनाई गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news