कारोबार

भारतीयता की खुशबू को सात समंदर पार बिखेरेगा स्वदेशी मेला
02-Apr-2023 6:17 PM
भारतीयता की खुशबू को सात समंदर पार बिखेरेगा स्वदेशी मेला

डीट्राइबल्स फाउंडेशन का आयोजन, शिकागो अमरीका में 8-10 सितंबर

शिकागो, 2 अप्रैल। डीट्राइबल्स फाउंडेशन की संस्थापिका दीपाली सरावगी ने बताया कि मेले तो आप बहुत देखे होंगे पर आज हम ऐसी स्वदेशी मेले के बारे में बताने जा रहे है जिसमे भारतीयता की खुश्बू को सात समंदर पार बिखेरा जाएगा।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि भारतीय उत्पादों को विदेशी सरजमीं में प्रदर्शित करने के लिए वेंडर्स काफी उत्साहित है। डीट्राइबल्स फाउंडेशन के माध्यम से अमेरिका के शिकागो में 8 सितंबर से 10 सितंबर 2023 तक स्वदेशी मेले का आनंद लिया जा सकता है।

कैसे बने इस मेले का हिस्सा

कोई भी भारतीय वेंडर इस स्वदेशी मेले में अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित कर सकता है। इस लिंक पर  www.dtribals.com/swedesimelaw2023 अपना डिटेल भेजकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर सकते है।भारत के विभिन्न राज्यों की अपनी विशेषता है इस स्वदेशी मेले में आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर देखने मिलेगा।भारत सरकार द्वारा प्रमोट किया जाने वाला मिलेटस भी आकर्षण के केंद्र होंगे।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि  इस स्वदेशी मेले में भारत के किसी भी राज्य से कारीगर/वेंडर भाग ले सकते है।सभी को एक स्टाल प्रदान किया जाएगा जिसमे वह अपनी प्रोडक्ट को बिक्री के लिए रख सकेंगे।ज्ञात हो कि भारतीय प्रोडक्ट की अमेरिका में डिमांड अधिक है।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि डी ट्राइबल्स फाउंडेशन सभी वेंडरों के लिए एक बेहतरीन मंच लेकर आया है।भारत के प्रतिभाशाली कारीगरों और शिल्पकारों की कलाकृति इस मेले की शोभा बढ़ाएगी।खादी वस्त्रों से लेकर मिट्टी से बने पात्र तक कलात्मकता को उजागर करने वाली वस्तुओं की एक अविश्वसनीय श्रृंखला मिलेगी।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि हथकरघा उत्पादों की विशाल रेंज देखने को मिलेगी। हाथ से बुने हुए कपड़ो की अपनी ही खासियत है जिसे इस मेले के माध्यम से लोगो तक पहुचाया जाएगा।यह अवसर भारतीय बुनकरों के लिए एक नया अध्याय के रूप में जुड़ेगा।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि विदेश में स्वदेशी मेले का आनन्द अधूरी रह जायेगी यदि पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा न मिले।मिलेट्स जो कि अत्यधिक पौष्टिक और पर्यावरण के अनुकूल फसले है।किसानों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स से बने हुए स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियां के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

श्रीमती सरावगी ने बताया कि विविध रंगों से समायोजित भारत जिसमे छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश गुजरात उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड असम बिहार जैसे राज्यों की खुश्बू इस स्वदेशी मेले की कहानी बयां करेगी।स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों के बनाये हुए उत्पाद देखने समझने और खरीदने के लिए इस मेले में उपस्थिति की आमंत्रण सभी को है।आइए भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएं!

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news