कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग
04-Apr-2023 2:30 PM
बालको मेडिकल सेंटर नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग

हमारा उद्देश्य है कैंसर जागरूकता, क्योंकि शुरूवाती स्टेज में पकड़ लें, तो इलाज पूरी तरह संभव-डॉ. सिरोही

रायपुर, 4 अप्रैल। आज श्री आरपी मंडल श्रीमती सविता मिश्रा,  प्रेम पटेल की उपस्थिति मे कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के महिला सफाई कर्मचारियों का निशुल्क कैंसर जाँच परिक्षण किया जाना व समाज में लोगो में कैंसर के प्रति जागरूकता लाना था।

इस शिविर मे 59 महिला सफाई कर्मचारी व 1 पुरुष कर्मचारी की कैंसर जाँच हुई जिसमे स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर के लिए पेप स्मीयर, मुँह के कैंसर के लिए भी जाँच शामिल थी।
बालको मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने बताया कि हमारा उद्देश्य कैंसर के बारे में जगरुकता फैलाना है क्योकि कैंसर को अगर सुरुवाती स्टेज मे ही पकड़ लिया जाये तो इसका इलाज पूरी तरह संभव है और इसका इलाज का खर्च भी काम हो जाता है।

इस मौके पर श्री आर पी मंडल जी ने बताया की यह तो एक शुरुवात है और आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे व सविता मिश्रा जी ने सभी सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी जैकेट व ड्रेस प्रदान की साथ ही साथ एक समाज सेवी कुकरेजा की और से सभी सफाई कर्मचारियों को टिफिन भी प्रदान किया गया।

श्रम मंत्री  डॉ. शिव कुमार डहरिया ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की व सभी कर्मचारियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम के में अनिल चौधरी, एके  सिंह, अनिल कुजूर ,विपेन्द्र सिंह राजपूत , डॉ. कोमल, मुकेश, गायत्री, पवन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news