कारोबार

लगातार दूसरे वर्ष 41 मिलियन टन से अधिक एनएमडीसी का उत्पादन
04-Apr-2023 2:31 PM
लगातार दूसरे वर्ष 41 मिलियन टन से अधिक एनएमडीसी का उत्पादन

हैदराबाद, 4 अप्रैल। भारत के सबसे बडे लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने लगातार दूसरे वित्त वर्ष 41 मिलियन टन का उत्पादन पार किया।
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 14.29 मिलियन टन और के मार्च महीने में 5.6 मिलियन टन का उत्पादन करते हुए, सरकारी खनन कंपनी ने अपने इतिहास में चौथी तिमाही और मार्च महीने में अपना अबतक का सर्वाधिक उत्पादन दर्ज किया।

वित्त वर्ष 2023 में एनएमडीसी ने 41.22 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया और 38.25 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की, इस बात के बावजूद कि एनएमडीसी की स्थापना के बाद से बैलाडिला क्षेत्र में अब तक की सर्वाधिक 622 सेंटीमीटर बारिश हुई है। इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 14.29 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया, जो स्थापना के बाद से किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है।

एनएमडीसी ने कोहरे के प्रभाव को कम करने के लिए विजऩ एन्हांसमेंट तकनीक, जाम से बचने के लिए विशेष खान लाइनर और अयस्कों में नमी की मात्रा को कम करने के लिए पानी के अवशोषक पॉलिमर का उपयोग करके मानसून ऑफसेट के बावजूद उत्पादन के इस मील के पत्थर को हासिल किया।

अपनी उत्पादन क्षमता के समर्थन में प्रमुख खनन कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी निकासी क्षमता भी बढ़ाई है।
श्री अमिताभ मुखर्जी (सीएमडी, अतिरिक्त प्रभार) ने इस सुदृढ प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, कंपनी द्वारा अभूतपूर्व मूसलाधार वर्षा के बावजूद 41 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन को पार करना एनएमडीसी की ताकत, लचीलापन और खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news