कारोबार

शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने किए सभी वादे सात सालों में पूरे-गिदवानी
20-Apr-2023 2:32 PM
शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने किए सभी वादे सात सालों में पूरे-गिदवानी

कांकेर, 20 अप्रैल। जेपी इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ 18 अप्रैल 2016 को हुआ था। कांकेर में स्कूल को शुरू हुए 7 साल पुरे हो चुके हैं। सात सालों में स्कूल में छात्रों की दर्ज संख्या पहले साल 329 से बढक़र वर्तमान में 1048 हो चुकी है। स्कूल को पहले ही प्रयास में सीबीएसई से मान्यता मिल चुकी है तथा इसी पाठ्यक्रम से यहां पढ़ाई होती है। स्कूल में मैदान, हास्टल, अत्याधुनिक लैब के अलावा देशभर के नामी स्कूलों में पढ़ाई का अनुभव रखने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं।

स्कूल के चेयरमैन प्रताप गिदवानी ने कहा स्कूल का शुभारंभ वर्तमान विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप, तत्कालीन जिलाधीश शम्मी आबिदी एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार मीना ने 18 अप्रैल 2016 को किया था तब स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने उनके समक्ष जो जो वादे जो सभी समय पर पुरे किए गए। स्कूल पर विश्वास जताते तत्कालीन कलेक्टर शम्मी आबिदी तथा अन्य सभी ने अपने बच्चों को इसी स्कूल में पढ़ाकर स्कूल के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news