कारोबार

सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, दबाव में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर
09-May-2024 2:26 PM
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसला, दबाव में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

मुंबई, 9 मई । भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के सत्र में दोपहर के कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ज्यादातर बड़े सूचकांक एक प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स 770 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,696 अंक और निफ्टी 245 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,056 अंक पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में दबाव में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर को देखा जा रहा है।

निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 318 अंक या 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,142 अंक और निफ्टी मिडकैप 592 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर 49,444 अंक पर था।

बाजार में गिरावट की एक वजह इंडिया विक्स में उछाल को माना जा रहा है। इसमें करीब 5 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इंडिया विक्स इंडेक्स बाजार में उतार-चढ़ाव को दिखाता है। ये जितना कम होता है बाजार में उतनी स्थिरता आती है। इसके बढ़ने पर ठीक उल्टा होता है।

दोपहर तक 1:30 बजे तक एनएसई पर 1771 शेयर लाल निशान में, जबकि 418 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। निफ्टी में 43 शेयर लाल निशान में और 7 शेयर हरे निशान में थे।

निफ्टी को नीचे खींचने का काम एलएंडटी ने किया है। इसमें करीब 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं, डिविस लैब 4 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.8 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.5 प्रतिशत और आईटीसी 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स हैं। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प 3.7 प्रतिशत, टाटा मोटर्स एवं एमएंडएम 2 प्रतिशत और एचसीएल टेक एवं इन्फोसिस 1 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर्स हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news