कारोबार

कांगेर वैली अकादमी पूर्व छात्रा ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में 189वीं रैंक हासिल की
09-May-2024 1:29 PM
कांगेर वैली अकादमी पूर्व छात्रा ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में 189वीं रैंक हासिल की

रायपुर, 9 मई। शहर के बोर्डिंग स्कूल कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि स्कूल में खुशियाँ छायीं जब यहाँ से पढ़ी छात्रा ने संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में 189 वीं रैंक हासिल की। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवा भी शामिल थे। इन्हीं युवाओं में शामिल थीं बिलासपुर की बेटी पूर्वा अग्रवाल।

पूर्वा की सफलता विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है कि उन्होंने स्कूली शिक्षा रायपुर के कांगेर वैली अकादमी से की है। पूर्वा ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी में उनकी  नौकरी और अच्छी तनख्वाह भी थी   लेकिन जब वहाँ मन नहीं लगा तो नौकरी छोडक़र यूपीएससी की तैयारी की। यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली।  वह  मेन्स क्लियर नहीं कर सकीं।  इसके बाद पढ़ाई के लिए उन्होंने विशेष रणनीति बनाई और समय प्रबंधन किया। 

पूर्वा ने बताया कि उन्हें  अपने शिक्षक अपनी बहन और कई सीनियर्स से यूपीएससी की तैयारी करने की प्रेरणा मिली। विद्यालय में पढ़ते हुए डिबेट ,भाषा,नाटक,काव्य पाठ जैसी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली पूर्वा को स्वीमिंग का भी बहुत शौक है। कांगेर वैली में रहकर उन्होंने तैराकी की अनेक प्रतियोगितायें जीतीं  वो कहती है कि स्कूल में उन्होंने स्वीमिंग का नेशनल भी खेला, लेकिन बाद में दिल्ली आना हो गया, तो स्वामिंग की हॉबी पीछे छूट गयी ।

पूर्वा ने कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए धैर्य की बहुत जरूरत है. क्योंकि, इस परीक्षा की अवधि ही एक साल की होती है. कभी-कभी इसे पास करने में तीन प्रयास तक लग जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि हम धैर्य के साथ अपना काम करें । ये भी जरूरी है कि पिछले प्रयासों में जो गलतियां की हैं, उन्हें पहचानें और दूर करें. मेहनत करते जाएंगे तो एक दिन सफलता जरूरी मिलेगी।

पूर्वा ने बच्चों को सन्देश देते हुए कहा कि हमें विद्यालय के पाठ्यक्रम को गंभीरता से लेनी चाहिए। इसके लिए हमें अच्छा स्कूल और अच्छे शिक्षकों की भी आवश्यकता होती है जो मुझे कांगेर वैली में आकर मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news