कारोबार

एसईसीएल बिलासपुर में कोल इण्डिया कल्याण मण्डल की बैठक
22-Apr-2023 1:43 PM
एसईसीएल बिलासपुर में कोल इण्डिया कल्याण मण्डल की बैठक

बिलासपुर, 22 अप्रैल। कोल इण्डिया लिमिटेड, कल्याण मण्डल की 52 वीं बैठक का आयोजन एसईसीएलए बिलासपुर द्वारा किया गया। उपरोक्त बैठक का आयोजन विनय रंजनए निदेशक (कार्मिक ) कोल इण्डिया लिमिटेड की अध्यक्षता में किया गया।

कल्याण मण्डल की बैठक में एस के गोमस्ता सीएमपीडीआईएलए श्री एच एन मिश्रसीसीएलए श्रीमती आहुति स्वाईनईसीएलए श्री मनीष कुमारएनसीएलए श्री एम के रामाइयाबीसीसीएल एवम् श्री देबाशीष आचार्यएसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) उपस्थित रहे, वहीं श्रमसंघ की ओर से श्री टिकेश्वर सिंह राठौर ;(बीएमएस) श्री एस पी बेहेरा ;एचएमएसद्धएश्री अशोक यादव (एटक) और श्री पी एस पांडेय (सीटू) उपस्थित रहे।

बैठक की शुरूआत गत वर्ष अगस्त में डब्ल्यूसीएल नागपुर में आयोजित 51वीं वेलफेयर बोर्ड की मीटिंग के कार्यवृत्त की स्वीकृति के साथ हुई। वहीं कोलइण्डिया के विभिन्न अनुषंगी कम्पनियों में स्पोट्र्स अकादमी सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के कार्यान्वयन पर चर्चा की गयी।

चर्चा में आए बिन्दुओं में कर्मियों के आवास के रख.रखावए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चरए शिक्षा की सुविधाएँए केन्टिनए क्रेचए रेस्ट सेल्टरए खेलकूद के आयोजन आदि बिन्दुओं पर पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के जरिए प्रस्तुति दी गयी।

अपने अभिभाषण में कोलइण्डिया लिमिटेड के निदेशक ;कार्मिकध्औसंद्ध ने कहा कि कार्यबल को उत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन पूर्णतया प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कोलइण्डिया की 52वीं वेलफेयर बोर्ड की बैठक में अन्य कई कल्याणकारी गतिविधियों पर निर्णय लिया गया और चालू प्रावधानों को और बेहतर बनाने की दिशा में भी चर्चा हुई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news