कारोबार

आनंद सिंघानिया पुन:क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट चुने गए
25-Apr-2023 12:08 PM
आनंद सिंघानिया पुन:क्रेडाई नेशनल के वाइस प्रेसिडेंट चुने गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल।
पिछले दिनों ताज महल होटल मुंबई में हुए एक समारोह में क्रेडाई 2023 -25 की कार्यकारणी घोषित हुई, जिसमें आनंद सिंघानिया को पुन: राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट चुना गया।
इससे पूर्व श्री सिंघानिया 2019-21 में भी इस पद पर मनोनीत हुए थे। इसके साथ ही मनोज गौर को चेयरमैन एवं बोमन ईरानी को प्रेसिडेंट चुना गया।

इस अवसर पर क्रेडाई ने संकल्प लिया कि -
1. अगले दो वर्ष टियर 2, टियर 3 शहरों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा एवं इन शहरों के विकास के लिए विशेष प्रयत्न किए जाएंगे।
2. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल को भारत में स्थाई विकास के लिए उद्योग के मानक तय करने के लिए जाना जाता है। क्रेडाई की इनके साथ साझेदारी से आवश्यक तकनीकी जानकारियों तक पहुंच मिलेगी और क्रेडाई डेवलपर्स को बेहतर निर्माण के लिए मदद मिलेगी।
3. क्रेडाई ने रेरा को पूरा सहयोग देने का प्रण लिया एवं उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने का प्रण लिया है।
4. इस अवसर पर बोमन ईरानी प्रेसिडेंट क्रेडाई नेशनल ने G.R.O.W.T.H का राष्ट्रीय दृष्टिकोण भी लॉन्च किया, जकि क्रेडाई नेशनल और उसके उसके सभी चैप्टर्स को एक समान मिशन से जोड़ता है, ताकि उनको बढ़ावा दिया जा सके।
G: GREEN CONSTRUCTION
R: REFORM
O: OPPORTUNITY
W: WOMENÓS EMPOWERMENT
T: TRANSPARENCY
H: HOME FOR ALL
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news