कारोबार

माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के तरुणोदय बाल संस्कार में 242 बच्चों ने सीखे जीवन के गुण
08-May-2024 1:38 PM
माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के तरुणोदय बाल संस्कार में 242 बच्चों ने सीखे जीवन के गुण

कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारे मुख्य प्रेरणास्त्रोत डॉ. अशोक भट्टर-आयोजक

रायपुर, 8 मई। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर ने बताया कि तरुणोदय (तीन दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर) का आयोजन किया गया। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष श्री नीलेश जी मूंधड़ा एवं सचिव श्री जयंत जी मोहता ने कार्यक्रम के ऊपर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के हमारे मुख्य प्रेरणा स्तोत्र डॉक्टर अशोक जी भट्टर (बच्चों के विशेषज्ञ) बाल गोपाल हॉस्पिटल, रायपुर है।

मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से एवं अन्य प्रदेशो से कुल 242 बच्चों सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष भाई श्री शरद जी सोनी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। प्रशिक्षक के रूप में जिन्होंने अपनी सेवाएं दी-श्रीमती शोभा जी सदानी मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संरक्षक, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, महामंत्री- मै भारत हूं फाऊंडेशन कोलकाता।

मंडल ने बताया कि श्री रमेश जी परतानी, अंतर्राष्ट्रीय बाल मस्तिष्क विशेषज्ञ प्रबंधन एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैदराबाद, श्रीमती अंजलि जी तापडिय़ाॉ, गीता परिवार राष्ट्रीय कार्य विस्तारक वन बंधु परिषद राष्ट्रीय सचिव महिला समिति अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी महिला संगठन बाल एवं किशोरी विकास समिति राष्ट्रीय प्रभारी पुणे। श्रीमती डॉ श्रद्धा जी गट्टानी, एम डी ओरिएंटल पैलेस, एंटरप्रेन्योर, कंसीलर, मोटिवेशनल स्पीकर उदयपुर।

मंडल ने बताया कि  शोभा सदानी ने पहले सत्र में म्यूजिकल चेयर खिलाया, जहां ए टीम (7-10 वर्ष)के बच्चों को 8 समूहों में बाँटा गया और बी टीम (11-16 वर्ष) को 12 समूहों में बाँटा गया । अगला सत्र अंजली जी तापडिय़ा ने लिया, जहां उन्होंने पौराणिक पात्रों के बारे में सिखाया। शाम को मैड मूव्स ने सत्र लिया, उस सत्र में हर समूह ने फुटबॉल पासिंग, सैक रेस, रिले रेस, चम्मच नींबू रेस जैसे खेल खिलाय गए।

मंडल ने बताया कि  रात्रि में सोने से पहले सभी वर्गों के बच्चों से मंत्र जाप करवाया गया। अगले दिन की शुरुआत Zumba से हुई जो कि मैड मूव्स ने अपने ट्रेनर के द्वारा करवाया और लाफिंग योगा अंजली जी तापडिय़ा द्वारा करवाया गया। शोभा जी सदानी ने सभी वर्ग के बच्चो को जीवन और परिवार के महत्व और मूल्यों के बारे में भगवान गणेश और उनकी क्रियाओं के वीडियो दिखाकर सिखाया।

मंडल ने बताया कि  श्रद्धा जी गट्टानी ने समूह में अधिक ध्यान के साथ खेलने के बारे में सिखाया। अंजली जी तापडिय़ा ने विवेकानंद जी के जीवन शैली के बारे में बताया और विवेकानंद जी की तस्वीरें भी साझा की । बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं में अच्छा प्रदर्शन किया और गाते-नृत्य करते, मजेदार जोक्स और कविता सुनाते हुए उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news