कारोबार

कलिंगा में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता
27-Apr-2023 2:30 PM
कलिंगा में जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता

रायपुर, 27 अप्रैल। कलिंगा विश्वविद्यालय में शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के द्वारा जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत दो दिवसीय विश्वविद्यालय नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं की मेजबानी की । कार्यक्रम के उपरांत गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ नौ प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

विदित हो कि इस प्रतियोगिता में  सम्मिलित  65 से अधिक विद्यार्थियों में से चयनित 40 विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय दिया। नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ पाश्चात्य नृत्य शैली का प्रदर्शन करके दर्शकों को रोमांचित किया।

 विद्यार्थियों ने गायन प्रतियोगिता में पारंपरिक,शास्त्रीय, श्रेत्रीय और फिल्मी गीतों को गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक एवं संगीतकार श्री शैलेष बघेल, प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री नेहा साव एवं प्रसिद्ध नर्तक श्री विजय राव ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता के दूसरे चरण में निर्णायक मंडल में कला एवं मानविकी संकाय की डीन डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य एवं वाणिज्य एंव प्रबंधन संकाय के डीन डॉ.अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित थें।
गायन प्रतियोगिता में बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के पार्थ दूबे और नृत्य प्रतियोगिता में बी.फार्मा. द्वितीय सेमेस्टर के अंकज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गायन प्रतियोगिता में क्रमश: आयुष शर्मा,सानिया देवांगन,अन्वेषा बर्मा,लीना साहा,स्वर्णिम साहू,सेजल सिंह कश्यप,आकाश कुमार और अंशिका चक्रवर्ती को उत्कृष्ट गायन के लिए  ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में नृत्य, प्रतियोगिता में क्रमश: अमनदीप कौर भुल्लर,नैना चखियार,मिताली जैन,संजना प्रताप, युवराज सिंह,ईशा सिंह,न्यासा तिवारी,हर्षप्रभा आर्दे,वर्षा गोंड,इप्शिता मराठे और ईशा यादव को उत्कृष्ट नृत्य के लिए  ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय के इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है, और उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है जिससे उनका आत्मविश्वास बढऩे के साथ-साथ उनका हुनर निखरता है।उक्त कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार  विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्रेया द्विवेदी के निर्देशन में एमजेएमसी के विद्यार्थी सुलभ सौरभ राणा और सुश्री खुशबू शॉ ने किया। फैशन डिजाइनिंग विभाग की सहा. प्राध्यापक  श्रीमती विभा चंद्राकर वनस्पति शास्त्र विभाग की सहा प्राध्यापक सुश्री अभिस्मिता दास ने मंच  व्यवस्था, वाणिज्य और प्रबंधन विभाग की सहा.प्राध्यापक डॉ.कोमल गुप्ता और उनकी टीम अतिथियों के स्वागत,पूजा समारोह एवं पुरस्कार वितरण व्यवस्था के प्राभारी थे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहा. प्राध्यापक श्री राजकुमार दास ने तकनीकी व्यवस्था संचालन का प्रशिक्षण एंव नियोजन विभाग की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री जूही सिंह राजपूत नियंत्रण संभाला और शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के प्रभारी डॉ.अजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित प्राध्यापक,विद्यार्थियों शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता सुश्री जैस्मिन जोशी,कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ.शिल्पी भट्टाचार्य,चीफ प्रोक्टर डॉ.विजय आनंद,रिसर्च डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ.हर्षा पाटिल,फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्मिता
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news