कारोबार

रविवि में 20 विद्यार्थी ले सकेंगे जेम्स एंड ज्वेलरी कोर्स में प्रवेश
06-May-2023 3:24 PM
रविवि में 20 विद्यार्थी ले सकेंगे  जेम्स एंड ज्वेलरी कोर्स में प्रवेश

रायपुर, 6 मई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा.) सच्चिदानंद शुक्ला से मुलाकात किया और जेम्स एंड ज्वेलरी का पाठ्यक्रम में सीट बढ़ाने की मांग की। कुलपति शुक्ला ने इसी सत्र से 10 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी और सत्र 2023-24 से 20 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 1 

जून 2023 से प्रारंभ होगी। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अत्याधुनिक लैब के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की भी घोषणा की। 

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. निनांद बोधनकर, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, इंदरजीत सिंह सालूजा, प्रहलाद सोनी, विमल बुरड़, प्रमित नियोगी, हेमंत (गज्जू) सोनी, हेमंत शर्मा,  कल्पित ढोलकिया, शामिल थे। 

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम शुरु करने के लिए उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से यहां पर जेम्स एंड ज्वेलरी पाठ्यक्रम शुरु हो पाया।  पहले सत्र में 10-10 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया और वे अब अपनी पढ़ाई कर रहे है। 

इस सत्र में 10 और सीट बढ़ाने के लिए उनसे कई छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की थी और उनकी मांग को लेकर वे शनिवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा.) सच्चिदानंद शुक्ला से मुलाकात की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news