कारोबार

शील, ध्यान एवं एकाग्रता पर मैक में इंटरनेशनल सेमीनार
07-May-2023 1:50 PM
शील, ध्यान एवं एकाग्रता पर मैक में इंटरनेशनल सेमीनार

रायपुर, 7 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में ð´ The Si& Paramitas to Succeed विषय पर एक दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन के के मोदी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

इंटरनेशनल सेमिनार मे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. क्रिस्टी चॉंग (ग्लोबल एजुकेटर इंटरफेथ एक्टिविस्ट एंड पीस सिंगर), एवं डॉक्टर फ्रैंक यूं फ्रू टेन (चाइनीस विजडम रिसर्चर) उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में केके मोदी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आदरणीय डॉ. डी. एन. सिंग थे। आदरणीय प्राचार्य महोदय के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेष अग्रवाल जी प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर आदरणीय श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन किया गया। बौद्ध धर्म के अनुयायी आज पूरे विश्व में है। भगवान बुद्ध के संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा से ही प्रासंगिक रहे हैं। उत्तम जीवन के लिए उन्होंने आश्टंगिक मार्ग पर जोर दिया है जिनके अनुपालन से प्रत्येक व्यक्ति मानव से महा मानवता को प्राप्त कर सकता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news