कारोबार

पीआरएसयू रायपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया शुरू
07-Jun-2023 3:06 PM
पीआरएसयू रायपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया शुरू

रायपुर, 7 जून। पंडित रविशंकर शक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में नए सत्र के लिए स्नातक एवं स्त्नातकोत्तर की प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 जून से प्रारंभ होने जा रही है। डॉक्टर कविता ठाकुर जो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स तथा अक्षय ऊर्जा के स्नातक कार्यक्रम की विभागाध्यक्ष है ने बताया कि विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न कोर्स में से इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल साइंस, डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग एवं रिसर्च में करियर बनाने चाहते हैं।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी एवं फोटोनिकी अध्ययनशाला में चल रहे एम्0एस0सी0 इलेक्ट्रॉनिक्स एम0 टेक0 ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजऱ टेक्नोलॉजी एक अच्छा विकल्प है क्योकि बीतें सत्रों में यहाँ के बच्चे आईआईटी एवं डीआरडीओ में रिसर्च एवं पी एच डी के लिए चयनित हुए एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक संस्थानों में रोजगार मिला ।

उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा जो बच्चे अभी बारहवीं की परीक्षा सफल हुए है और अपना करियर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो विश्वविद्यालय में अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवम प्रबंधन में चल रहे बैचलर ऑफ़ वोकेशन कोर्स एक अच्छा विकल्प है जिसके करने से बच्चे उच्च शिक्षा, तत्काल रोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में सफल हो सकते है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news