कारोबार

रायपुर जिले में इस वर्ष 2 लाख+ पौधे लगाने एपीएल का लक्ष्य
07-Jun-2023 3:08 PM
रायपुर जिले में इस वर्ष 2 लाख+ पौधे लगाने एपीएल का लक्ष्य

 प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम-रामभव 

रायपुर, 7 जून।  जिले के तिल्दा विकासखंड में स्थित अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल), रायखेड़ा द्वारा पर्यावरण के संरक्षण तथा प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखने हेतु पर्यावरण जागरूकता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

एपीएल के पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम पारिस्थितिकी तंत्र के बहाली के लिए प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान की मुहिम के अंतर्गत 5 से 10 जून के बीच संयंत्र के कर्मचारियों के साथ साथ पास के ग्राम रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली इत्यादि गांवों के शासकीय स्कूलों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 जिनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण एवं पौधा रोपण के साथ साथ प्लास्टिक प्रदूषण तथा प्राकृतिक संरक्षण के संसाधनों पर प्रासंगिक स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पहेली प्रतियोगिता जागरूकता रैली, पोस्टर तथा ड्राइंग प्रतियोगिता इत्यादि शामिल हैं ।

अभियान के उद्घाटन समारोह में एपीएल के स्टेशन प्रमुख श्री गट्टू रामभव सहित 250 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली गई। इसके बाद सभी ने एपीएल रायखेड़ा सयंत्र परिसर में ही 500 से अधिक पौधों का रोपण कर इस वर्ष के अंत तक 2 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया। इस दौरान श्री गट्टू रामभव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ की प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान की इस थीम का पालन हमारे प्लांट में दो वर्ष पहले ही हो चुका था।

आज हमें गर्व हो रहा है कि हमारा संयंत्र सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त संयंत्र हैं। यह पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं इस वर्ष संयंत्र के आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त कराने की पहल हम सभी एक साथ मिलकर करेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news