कारोबार

कलिंगा में मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह
15-Jun-2023 7:57 PM
कलिंगा में मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह

रायपुर, 15 जून। कलिंगा विश्वविद्यालय पिछले 10 वर्षों से छात्र समुदाय की सेवा कर रहा है और हमेशा अपने छात्रों की कड़ी मेहनत और सफलता को पहचानने और प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस परंपरा को जीवित रखते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर 17 जून 2023 को 11:00 पूर्वाह्न बजे सम्मान समारोह, प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2023 आयोजित कर रहा है।

उन मेधावी छात्रों को प्रेरित करने जिन्होंने कक्षा 12वीं में शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किये तथा सीजीबीएसई 2023 परीक्षाओं में 90त्न से अधिक अंक प्राप्त किए।

इन छात्रों को नीचे दिए गए अनुसार 100त्न छात्रवृत्तियां तथा नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त होंगी-

क)  प्रथम रैंक धारक- रु 15,000,        ख)  दूसरा रैंक धारक – रु 12,000, ग)  तीसरा रैंक धारक - रु 10,000,

घ)  चौथी से 10वीं रैंक धारक - रु. 5000, और   ग) सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र।  मेधावी छात्रों का उनके परीक्षा परिणामों के साथ स्वागत किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news