कारोबार

कैंसर चिकित्सा को मजबूती देने बालको मेडिकल सेंटर करेगा छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन 2023 की मेजबानी
16-Jun-2023 7:21 PM
कैंसर चिकित्सा को मजबूती देने बालको मेडिकल सेंटर करेगा छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन 2023 की मेजबानी

रायपुर, 16 जून। मध्य भारत में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने 17 एवं 18 जून, 2023 को प्रथम छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन-2023 के आयोजन की घोषणा की है।

 ‘कैंसर की देखभाल घर के करीब-बदलते प्रतिमान’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य उत्कृष्ट कैंसर उपचार सुविधाओं, देखभाल, जागरूकता, आधारभूत संरचना, मध्य भारत में विषेषज्ञों की उपलब्धता तथा वर्तमान कमियों पर विशेषज्ञों के साथ संवाद को सुविधाजनक बनाना है।

बीएमसी द्वारा प्रारंभ किए जा रहे वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन में देश और दुनियाभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा विषेषज्ञ भागीदारी करेंगे। आयोजन के माध्यम से कैंसर उपचार के क्षेत्र में विकसित नई सुविधाओं और शोधों से प्रतिभागी चिकित्सकों को अवगत कराया जाएगा जिससे वे जरूरतमंदों को श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं दे सकेंगे।

सम्मेलन में सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट, रेडिएशन, मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट, इपीडेमियोलॉजिस्ट, प्रीवेंटिव्ह ओंकोलॉजिस्ट, संबंधित चिकित्सा विषेेषज्ञ, जनरल मेडिसिन प्रैक्टिसनर और कैंसर उपचार क्षेत्र के प्रषिक्षु शिरकत करेंगे। विषय संबंधी गहन जानकारी साझा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषेषज्ञों को प्रेजेंटेशन की प्रस्तुतियों की लिए आमंत्रित किया गया है।

सम्मेलन के अंतर्गत बीएमसी में सम्मेलन-पूर्व दो कार्यशाला ए आयोजित की जाएंगी। पहली कार्यशाला में ब्रेस्ट कैंसर की शल्यक्रिया का सीधा प्रदर्षन किया जाएगा। एक अन्य कार्यशाला में केईव्हीएटी- पेशेंट नेविगेशन प्रोग्राम से प्रतिभागी रूबरू होंगे।

बीएमसी की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने सम्मेलन के आयोजन पर कहा कि ‘‘देष में कैंसर उपचार के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता पाने की हमारी कटिबद्धता की दिषा में छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन-2023 का आयोजन मील का पत्थर है।

 ‘कैंसर की देखभाल घर के करीब-बदलते प्रतिमान’ विषय जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार सुविधाएं मुहैया कराने के हमारे मिषन के अनुरूप है। कैंसर उपचार विषेषज्ञों के एक मंच पर आने से पारस्परिक समन्वयन और जानकारियों को साझा करने में मदद मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news