कारोबार

ईएसजी परफॉरमेंस में अदाणी ग्रीन एशिया में अव्वल
16-Jun-2023 7:28 PM
ईएसजी परफॉरमेंस में अदाणी ग्रीन एशिया में अव्वल

दुनिया की टॉप 10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में शामिल

अहमदाबाद, 16 जून। एजीसीएल ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल पावर प्रोड्यूसर और अदाणी पोर्टफोलियो की रिन्यूएबल एनर्जी शाखा, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) को आईएसएस ईएसजी द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एशिया में पहले और वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल किया गया है।

एजीसीएल ने बताया कि आईएसएस एक सलाहकार संस्था है जो पर्यावरण, सामाजिक और शासन लक्ष्य को लेकर रिपोर्ट पेश करती है और बेहतरीन कंपनियों को चिन्हित करती है।

एजीसीएल ने बताया कि एजीईएल को इसकी मजबूत ईएसजी डिस्क्लोजऱ प्रैक्टिसेज और उच्च स्तर की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्राइम (बी+) बैंड में रखा गया है। यह माइलस्टोन एजीईएल को वित्त वर्ष 2025 तक इलेक्ट्रिक यूटिलिटी सेक्टर में दुनिया की शीर्ष 10 ईएसजी कंपनियों में शामिल होने के लक्ष्य को प्राप्त करने के और करीब ले जाता है।

एजीसीएल ने बताया कि एजीईएल को वित्त वर्ष 2023 में सस्टेनैलिटिक्स द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में पहले ही स्थान दिया जा चुका है। एजीईएल के पास 8,216 मेगावाट के साथ, भारत में सबसे बड़ा ऑपरेटिंग रिन्यूएबल पोर्टफोलियो है।

एजीसीएल ने बताया कि इसके जरिए क्लाइमेट चेंज से लडऩे, अधिक सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम में परिवर्तन को मजबूत करके, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में फायदा होता है। इसी तरह से सामाजिक और पर्यावरणीय जोखिमों को, डेडिकेटेड मैनेजमेंट सिस्टम्स के जरिए संभाला जाता है।

एजीसीएल ने बताया कि  एजीईएल, ईएसजी सिद्धांतों को अपने मूल और अपनी व्यावसायिक रणनीति में शामिल करने में ढृढ़ता से विश्वास रखता है। इन सिद्धांतों का पालन करने से, लचीलेपन का निर्माण करने, संस्कृति को बदलने और व्यवस्थित रूप से अवसरों की पहचान करने, जोखिमों को प्रबंधित करने तथा हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों को सुरक्षित रखने के द्वारा, लॉन्ग-टर्म वैल्यू बनाने में मदद मिलती है।

प्योर-प्ले रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी होने के नाते, एजीईएल ग्रिड के लिए रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन और आपूर्ति करके, भारत के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों का समर्थन और योगदान करती है। सस्टेनेबल एनर्जी फ्यूचर का नेतृत्व करने के अपने दृष्टिकोण के एक हिस्से के रूप में क्लाइमेट चेंज, पानी की कमी और प्राकृतिक संसाधनों की खपत में निरंतर वृद्धि के लिए, पारिस्थितिक रूप से अग्रणी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news