कारोबार

सीवीआरयू का जर्मन विवि के साथ हुआ एमओयू
17-Jun-2023 1:55 PM
सीवीआरयू का जर्मन विवि के साथ हुआ एमओयू

विश्वस्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त

बिलासपुर, 17 जून। विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय ने जर्मन विश्वविद्यालय के साथ सहयोग संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इंडो यूरो सिंक्रोनाइजेशन की पहल पर हुए इस एमओयू के तहत अब डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर के माध्यम में छात्रों को हाई एंड स्किल्स की शिक्षा तथा विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

सीवीआरयू के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि इस अनुबंध में तहत अब विश्वविद्यालय में संयुक्त डिग्री प्रोग्राम्स चलाए जाएंगे, साथ ही अप्रैंटिसशिप आधारित डिग्री प्रोग्राम्स के मॉडल्स को अपनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन टेक जैसे उभरते क्षेत्रों में नए कोर्स भी संचालित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स के लिए ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम, इंटरनेशनल ट्रांसफर प्रोग्राम एवं इंटरनेशनल इंटर्नशिप भी प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि एसजीएस यूनिवर्सिटी के जरिए हम वेल्यू एवं इथिक बेस्ड सिक्ल एजुकेशन प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की पेशकश कर रहे हैं, जिससे भारत को दुनिया का स्किल कैपिटल बना सकें।इस दौरान डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, अदिति चतुर्वेदी, कुलसचिव गौरव शुक्ला, जर्मन विश्वविद्यालय के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट राज वांगपांडू और इंडो यूरो सिंक्रोनाइजेशन के इंडिया सीईओ एन.के. महापात्रा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news