कारोबार

नीट 2023 में एलन रायपुर का विद्यार्थी सारांश प्रदेश टॉपर, 11 के 650+ अंक
17-Jun-2023 10:48 PM
नीट 2023 में एलन रायपुर का विद्यार्थी सारांश प्रदेश टॉपर, 11 के 650+ अंक

रायपुर, 17 जून। देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी)-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परिणामों में एलन रायपुर के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। एलन के 11 स्टूडेंट्स ने 650 से ज्यादा अंक हसील किये।

एलन रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह ने बताया कि एलन रायपुर के क्लासरूम स्टूडेंट सारांश पटेल ने 720 में से 690 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक- 824 हासिल की और छत्तीसगढ़ स्टेट टॉपर बने। इसके अलावा एलन रायपुर की पूर्वी जैन ने 685 अंक के साथ गर्ल्स में टॉप किया हैं, वही ओम परधी ने 678, गगन शदानी, क्षितिज सागर हेलोडे, अक्षरा जैन ने 675 अंक, आयंश अग्रवाल, हरिओम सिंघल के 670, क्षितिज सोलंकी 655, आरुषि पटेल 655 और शुभम पटेल ने 650  अंक प्राप्त किए हैं।

नेशनल रिजल्ट में एलन के पार्थ खंडेलवाल ने 715 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-10 प्राप्त की है। इसके साथ ही पार्थ ने राजस्थान टॉप किया है। 715 अंक प्राप्त करके ही शशांक कुमार ने आल इंडिया रैंक 14 प्राप्त की तथा बिहार स्टेट टॉप किया है। शुभम बंसल ने 715 अंक प्राप्त कर एआईआर-16 तथा उत्तर प्रदेश टॉप किया है।

अरनब पाती ने भी 715 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक-19 तथा शशांक सिन्हा ने 712 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 20 प्राप्त की है। ऐसे में टॉप-20 में एलन के 5 स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप-20 में रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही टॉप-50 में 17 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है।

 वहीं टॉप-100 में 30 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के 705 या अधिक स्कोर है। 116 स्टूडेंट्स ने 700 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। टॉप- 1000 में 331 स्टूडेंट्स शामिल हैं। नीट में एलन के 97946 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है, इसमें क्लासरूम प्रोग्राम के 63940 तथा दूरस्थ शिक्षा से 34006 स्टूडेंट्स हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news