कारोबार

माहेश्वरी महिला समिति ने फादर्स-डे में किया वृद्धजनों का सम्मान
19-Jun-2023 3:34 PM
माहेश्वरी महिला समिति ने फादर्स-डे में किया वृद्धजनों का सम्मान

रायपुर, 19 जून। महेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर द्वारा 18 जून को वृंदावन हॉल सिविल लाइन में ग्रैंड फादर डे का सेलिब्रेशन आयोजन किया गया। हर रोज ही माता-पिता बड़ों का सम्मान का नियम है लेकिन हम फिर भी इस दिन को खास बनाने के लिए। हमारी समाज की कुछ दादा दादी को आमंत्रित किया व उनका सम्मान किया।

हर फैमिली को एक कलर मैचिंग में आने का हमने बोला था। जिसमें सभी परिवार ने अपने दादा दादी, नाना नानी के साथ कलर मैचिंग के साथ हॉल में आए और जोरदार तालियों से उनका हॉल में स्वागत किया गया। विभिन्न प्रकार के गेम खिलाएंगे, कुछ इंटरेस्टिंग टाइटल के साथ भी उनका हमने उनको अवार्ड दिया जैसे राम मिलाई जोड़ी, आकर्षक जोड़ी, बेस्ट स्पीकर, तकदीर का बादशाह, अपनी बात 1 मिनट तक बिना एक दूसरे की बातें काटते हुए बोलते रहना। आदि टाइटलों से उन्हें नवाजा गया।

कुछ रंगारंग प्रस्तुति समाज के बच्चों द्वारा अपने दादा दादी के साथ आयोजित की गई जिसमें हर्षल नथानी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया यह मात्र 8 वर्ष के बालक हैं।

आकृति मोहता व रिद्धि माता के द्वारा " ए दिल लाया है बहार "पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर उसके दादा-दादी भी उनके साथ मंच पर आकर डांस करने लगे वह बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्रियांशी मल ध्रुव मल के द्वारा एक रंगारंग प्रस्तुति रिमिक्स सोंग की गई जिसमें उसकी दादी रमा मल भी उनके साथ सम्मिलित हुई। एक बहुत  चिंतनीय विषय दादी मां का सुझाव समय अनुसार बदलाव पर नाटिका श्रीमती मधुलिका नथानी द्वारा प्रस्तुत किया गया और सदन में खूब वाहवाही लूटी।। तंबोला का आयोजन किया गया आम पब्लिक के लिए भी काफी क्वेश्चन आंसर रखे गए थे। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शशि सारदा, श्रीमती भावना मरदा थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती प्रगति कोठारी, सचिव श्रीमती कल्पना राठी, कविता दमानी, नीलिमा लड्ढा, शशि बंग, शशि मोहता आदि सभी कार्यकारिणी उपस्थित थी। हमारी सलाहकार समिति में से भी श्रीमती प्रतिभा  नथानी (मधयांचल सह प्रभारी संजीवनी सिद्धा) नन्दा भट्टर (प्रादेशिक कोषाध्यक्ष),(प्रादेशिक महिला सशक्तिकरण की संयोजिका) शशी बागड़ी,रमा मल (प्रादेशिक साहित्य संयोजिका) मधुरिका नथानी, सुनीता लड्ढा, संगीता चांडक के साथ-साथ जिला अध्यक्ष सचिव भी उपस्थित थे। समाज के बहुत गणमान्य अतिथियों ने इस प्रोग्राम का आनंद लिया। ऐसा प्रचार प्रसार प्रमुख नीलिमा लढ्ढा  ने बताया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news