कारोबार

ट्रिपल आईटी में विद्यार्थी पा रहे अंतराष्ट्रीय कम्पनियों में प्लेसमेंट
19-Jun-2023 3:35 PM
ट्रिपल आईटी में विद्यार्थी पा रहे अंतराष्ट्रीय कम्पनियों में प्लेसमेंट

  राशि बग्गा को 85, योगेश कुमार को 56 लाख का पैकेज  

रायपुर, 19 जून।  ट्रिप्पल आईटी  के  संदीप केसावन ने बताया कि 5वें वर्ष भी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज कराया है। फाईनल ईयर बी टेक और दूसरे पाठयक्रमों में उत्तीर्ण हुवे छात्रों को शीर्ष कंपनियों एवं  बड़े स्टार्टअप में प्लेसमेंट हासिल किया है।

श्री केसावन ने बताया कि इस वर्ष का उच्चतम पैकेज लगभग रु. 50 लाख प्रति वर्ष, लुमिनोवो में अभिक जैन जो जर्मनी में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है। हाल ही में इसी बैच की एक अन्य छात्रा राशि बग्गा को एटलसियन कम्पनी से लगभग रु 85 लाख प्रति वर्ष का ऑफर मिला।

श्री केसावन ने बताया कि उनके बैचमेट, योगेश कुमार को भी एक नेक्स्ट-जेन बैंकिंग टेक-फिन मल्टीनेशनल कंपनी जीटा -डिरेक्टि से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की भूमिका के लिए लगभग 56 लाख रुपए प्रति वर्ष ऑफर मिला।

श्री केसावन ने बताया कि  ऐसा ही दो साल पहले  ट्रिप्पल आईटी नया रायपुर के 2020 बैच के पास-आउट छात्र रवि कुशाशवा को लगभग रु. 1 करोड़ प्रति वर्ष का ऑफर एन वीडिआ  युएसए, से मिला था। 

उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट,  क्वालिटी एश्योरेंस, डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, बिजनेस एनालिस्ट आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश की गई है।

एटलसियन द्वारा ट्रिप्पल आईटी नया रायपुर के छात्रों का फिर से चयन करना यह साबित करता है कि संस्थान द्वारा बनाया जा रहा टैलेंट पूल उद्योग की नवीनतम आवश्यकताओं के लिए काफी उपयोगी है। भर्तीकर्ताओं ने पिछले बैच के छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की है। छात्रों का प्रदर्शन कई नई कंपनियों को भी आकर्षित कर रहा है जो ट्रिप्पल आईटी नया रायपुर से प्रतिभाओं की भर्ती करना चाह रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news