कारोबार

बालको मेडिकल सेंटर में कैंसर सम्मेलन, देश भर के ख्याति प्राप्त डॉक्टरों ने साझा किए विचार
19-Jun-2023 3:37 PM
बालको मेडिकल सेंटर में कैंसर सम्मेलन, देश भर के  ख्याति प्राप्त डॉक्टरों ने साझा किए विचार

 मध्यभारत में बदलेगी कैंसर उपचार की तस्वीर-अग्रवाल 

रायपुर, 19 जून। वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से नया रायपुर के बालको मेडिकल सेंटर परिसर छत्तीसगढ़ का पहला कैंसर सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन किया गया। दूसरे दिन 18 जून, 2023 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ प्रेजेंटेशन के जरिए प्रतिभागियों को कैंसर निदान संबंधी अनेक आयामों से परिचित कराया जाएगा।

 इस सम्मेलन में ख्याति प्राप्त डॉक्टर अनिल डीक्रूज, डॉ. संजय पोपट, डॉ. सोना नाग, डॉ. शैलेश श्रीखंडे, डॉ. नीतू सिंह गोयल आदी शामिल हुए। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में भागीदारी की। कैंसर मुक्त समाज के निर्माण पर अपने विचार साझा करते हुए अग्रवाल ने बताया कि ऐसे लोगों को करीब से देखा है जिन्होंने पूरी मजबूती, साहस और धैर्य से कैंसर का सामना किया है। जिनसे उन्हें कैंसर उपचार एवं देखभाल के स्तर में सुधार की प्रेरणा मिली।

बालको मेडिकल सेंटर सामुदायिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम का महत्वपूर्ण अंग है। चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति लाने और जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण स्वारथ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में योगदान दें।  बीएमसी की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने कहा कि   बीएमसी कैंसर उपचार के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बीएमसी द्वारा कैंसर पीडि़तों की जरूरत के अनुसार सुविधा विलनिकल साइकोलोजी आहार संबंधी मार्गदर्शन, पुनर्वास थेरेपी आदि संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बीएमसी के यू-केयर सुविधा तथा पीडि़तों के उपचार एवं देखभाल के लिए केंद्र की क्षमता विस्तार की घोषणा भी की।

डॉ राजेंद अच्युत बड़वे ने कहा कि हमारा पृष्ठभूमि से परे हर जरूरतमंद तक उच्च गुणवत्ता की कैंसर चिकित्सा की उपलब्ध करना है।

 सीमित संसाधनों के कारण कैंसर की समय रहते जांच और पहचान न हो पाना बड़ी चुनौती है। देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रथम क्लिनिकल ट्रायल के जरिए हमने यह दिखाया है कि कैंसर की जांच एवं उपचार जितनी जल्दी प्रारंभ की जाए वह उतना ही प्रभावपूर्ण होता है। हमारी पहल से स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर में 25 फीसदी की महत्वपूर्ण कमी आई है। 

 डॉ. मोऊ राय ने कहा कि वास्तविक मामलों के आधार पर विचारों का आदान-प्रदान ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने यह भी बताया कि एक्जिला प्रबंधन के अंतर्गत सेंटीनल लिम्फ नोड मैपिंग तथा ओंकोप्लास्टिक स्तन शल्यक्रिया पर भी विचार साझा किए गए जिसके माध्यम से शल्य चिकित्सा के बाद पीड़ितों के जीवन स्तर में सुधार होता है।

 

वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा संचालित अस्पताल  अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (एएएफ) के सहयोग से नया रायपुर में बालको मेडिकल सेंटर 170 बिस्तरों का अत्याधुनिक कैंसर उपचार कद्र है। वर्ष 2018 से अब तक 18000, मरीजों को इलाज किया जा ख्ुका है। 3200 जरूरतमंद को रेडिएशन और 1100 को कीथैरेपी की सुविधाएं मिलीं। 4200 सर्जरी संपन्न हुए हैं वहीं 30 हजार कीमोथेरेपी और लगभग की 40 बीएमटी की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news