कारोबार

मैक में योग चर्चा एवं दिनचर्या में शामिल करने सबने लिया संकल्प
25-Jun-2023 2:38 PM
मैक में योग चर्चा एवं दिनचर्या में शामिल करने सबने लिया संकल्प

रायपुर, 25 जून। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में योग से जुड़े विशेष पहलुओं पर चर्चा की गई एवं उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से विशेष रूप से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की सुझाव दिया गया। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ ह

 इस अयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रम्हकुमारी स्नेहमयी, ब्रम्हकुमारी स्नेह सिमरन, एवं योगा ट्रेनर के रूप में शुभी शारदा उपस्थित हुई। जिसमें मैक यूनाइटेड, रोवर रेंजर एवं जेसीआई के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक मौजूद रहे। ब्रम्हकुमारी स्नेहमयी  द्वारा योग से ही आत्मा को परमात्मा से कैसे जोड़ा जा सकता है, कैसे खुद को संयम, राजयोग, चिंता से राहत, प्रतिरोधक क्षमता में सुधार ,एवं मन को संयम में रखने से जुडे विशेष बातों पे चर्चा हुई। ब्रम्हकुमारी सिमरन ने सभी स्टाफ एवं स्टूडेट को मेडिटेशन एवं आत्म सयंम होना सिखाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news